23 Apr 2024, 21:22:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कंस्ट्रक्शन में देरी के चलते चीन सीमा पर तैनात नहीं हो पाईं मिसाइल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2017 11:16AM | Updated Date: Jul 29 2017 11:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना पर सीएजी की रिपोर्ट को संसद मे पेश किया गया है। रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पर वायुसेना की 06 ‘स्ट्रेटेजिक मिसाइल’ स्कावड्रन को तैनात किया जाना था लेकिन वो पिछले 7 सालों से नहीं हो पाया है। इसका कारण मूलभूत सुविधाओं की कमी और बीईएल द्वारा बनाई गई इन मिसाइलों में तकनीकी खामियां हैं।

हालांकि रिपोर्ट में चीन का नाम नहीं है सिर्फ कोड वर्ड इस्तेमाल किए गए हैं। लेकिन जिस तरह की भाषा और जानकारी रिपोर्ट में दी गई है उससे साफ है कि ये मिसाइलें चीनी सीमा पर तैनात की जानी थीं।
 
रिपोर्ट में लिखा है कि ‘विरोधी द्वारा सीमा पर लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा था उसे देखते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने वर्ष 2009 में सीमा पर 06 मिसाइल स्कॉवड्रन तैनात करने को हरी झंडी दी थी। इसके लिए बीईएल यानि भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड को वायुसेना के लिए ‘स्ट्रेटेजिक मिसाइल’ तैयार करनी थी। ये स्ट्रेटोजिक मिसाइल सुपरसोनिक जमीन से आकाश में मार करने वाले मिसाइल थी। लेकिन 7 साल बाद भी इन्हें तैनात नहीं किया जा सका है।
 
सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय पर आरोप लगाया है, लेकिन हकीकत ये है कि वायुसेना ने बीईएल से इन मिसाइलों के रखरखाव और मूलभूत सुविधाओं के लिए करार नही किया, जिसके चलते देरी हो गई।
 
पिछले एक हफ्ते में सीएजी की ये दूसरी बड़ी रिपोर्ट है जो भारतीय सेनाओं की तैयारियों पर सवाल खड़ी कर रही है। कुछ दिन पहले ही सीएजी ने कहा था थलसेना के पास मात्र 10 दिन का ही गोलाबारूद है, जबकि सेना के पास 40 दिन का वॉर रिजर्व होना चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »