29 Mar 2024, 02:31:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चीनी सीमा तक दूरी घटाने के लिए सुरंगें बनाएगा भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2017 10:25AM | Updated Date: Jul 25 2017 10:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ईटानगर। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अरुणाचल प्रदेश में 4170 मीटर ऊंचे सेला दर्रा से गुजरने वाली दो सुरंगों का निर्माण करेगा, जिससे तवांग से होकर चीन की सीमा तक की दूरी 10 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। बीआरओ की विज्ञप्ति में कहा गया कि इन सुरंगों से तेजपुर में सेना के  कॉर्प के मुख्यालय और तवांग के बीच यात्रा के समय में कम से कम एक घंटे की कमी आएगी।
 
इससे बड़ी बात यह है कि इन सुरंगों से यह सुनिश्चित होगा कि एनएच 13 और खासतौर से बोमडिला व तवांग के बीच 171 किलोमीटर लंबे रास्ते में हर मौसम में आवागमन हो सके। बताया जा रहा है कि भारी हिमपात के समय जब सड़क सपर्क टूटेगा तो ये सुरंगे भारतीय सेना के लिए वरदान साबित होंगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »