26 Apr 2024, 04:00:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

लोकसभा स्पीकर पर फेंके कागज, कांग्रेस के 6 सांसद सस्पेंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2017 4:04PM | Updated Date: Jul 24 2017 7:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 मुंबई। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन के अंदर पर्जा फेंकने के मामले में कांग्रेस के छह सांसदों सस्पेंड कर दिया। इन सांसदों पर अध्यक्ष की ओर कागज फाड़कर उछालने का आरोप है। इन सांसदों में गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी,रंजीत रंजन, एमके राघवन, सुष्मिता देब और के सुरेश शामिल हैं। ये सांसद भीड़ की हिंसा पर काम रोको प्रस्ताव लाना चाहते थे। सांसदों को सस्‍पेंड करने के बाद सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही को 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

यह हरकत शर्मनाक 
दरअसल, सांसदों ने आज मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर हंगामा किया। जब कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के समक्ष कागज उछाले तो अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसदों के द्वारा इस तरह की हरकत शर्मनाक है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि देखना चाहती हूं कि सांसद कितनी अनुशासन हीनता कर सकते हैं, देश भी इनके बर्ताव को देख रहा है। 

नहीं माने कांग्रेसी नेता, करते रहे नारेबाजी 
दरअसल कांग्रेस के सांसद प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा ना करें। स्पीकर ने कहा कि किसी भी विषय पर चर्चा हो सकती है लेकिन प्रश्नकाल के बाद। विपक्षी सांसदों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कहा कि ये नियम आपके और हमारे द्वारा ही बनाए गए है। 
 
किसी भी तरह से प्रश्नकाल में बाधा उत्पन्न न करें। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी ने भीड़ द्वारा हिंसा मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »