20 Apr 2024, 05:36:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति- 25 को लेंगे शपथ- 20 साल बाद भारत को मिला दलित प्रसिडेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2017 10:37AM | Updated Date: Jul 22 2017 9:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद ने बहुमत का आंकडा पार कर लिया है। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा शाम पांच की जाएगी। बताया जा रहा है वोटों की गिनती अभी भी जारी है। सुबह मतगणना की शुरूआत में ही रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्‍मीदवार मीरा कुमार पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी। अब तक हुई वोटों की गिनती में रामनाथ कोविंद को 65% से ज्यादा वोट मिले। एनडीए उम्‍मीदवार की जीत तय होते ही भाजपा और सहयोगी दलों में जीत का जश्न शुरू हो गया है। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर भी आतिशबाजी और मिठाई बांटने का दौर शुरू हो गया है, जबकि कोविंद के गांव में सुबह से ही जश्न का माहौल है।

बता दें पहले दौर की गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 60 हजार 683 वोट और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले थे। इसके बाद दोपहर दो बजे मतगणना का आंकड़ा बताया गया जिसमें रामनाथ कोविंद को कुल 4,79,585 और मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत तय हो गई थी। 

चुनाव में हुई थी 99% वोटिंग

बता दें कि देश के नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई (सोमवार) सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में करीब 99 फीसदी वोटिंग हुई। जिसमें 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था। निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

11 राज्‍यों में किसको मिले कितने वोट:

बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867

छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515

झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576

आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद - 27189, मीरा कुमार - 0

अरुणाचल प्रदेश : कोविंद - 448, मीरा कुमार -24

असम : कोविंद - 10556, मीरा कुमार - 4060

गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220

गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203

हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792

हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887

जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »