26 Apr 2024, 03:24:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केरल सांसद के बिगड़े बोल, कहा- खराब एक्ट्रेस कर सकती हैं 'बेड शेयर'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2017 1:31PM | Updated Date: Jul 6 2017 1:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तिरुवनंतपुरम। मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद थेकेथला ने कास्टिंग काऊच को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काऊच पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि बुरी अभिनेत्रियां अपनी इच्छा से हमबिस्तर हो सकती हैं। बता दें कि इनोसेंट केरल के चलाकुडी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद हैं।

 
तो वह अपनी मर्जी से हमबिस्तर हो सकती है
कास्टिंग काउच पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि अब समय बहुत बदल चुका है, अब अगर किसी एक्ट्रेस के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो वह उसे मीडिया और पब्लिक के सामने लाने में एक पल भी नहीं रुकेगी। लेकिन, अगर कोई एक्ट्रेस खुद ही ‘खराब’ है तो वह ‘बेड शेयर’ कर सकती है। 
 
थेकेथला के बयान पर जताया विरोध 
थेकेथला के इस बयान पर इंडस्ट्री की वुमन रिप्रेजेंटेटिव मंजू वारियर ने विरोध जताया है। एक संगठन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए नए आर्टिस्ट्स को कई तरह के सेक्सुअल एब्यूज (यौन शोषण) का सामना करना पड़ता है। हमारी कई साथी एक्ट्रेस ने खुले तौर पर इसे कुबूल भी किया है। हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि इंडस्ट्री में किसी तरह का शोषण नहीं होता है।
 
पिछले हफ्ते उठे था अपहरण का मुद्दा 
बता दें कि पिछले हफ्ते AMMA की तरफ से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल की एक अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ का मुद्दा उठा था और इस मुद्दे पर एसोसिएशन के स्टैंड को लेकर सवाल पूछे गए थे। इस सम्मेलन में अभिनेता दिलीप, मोहनलाल, ममूटी, विधायक मुकेश और केरल के पूर्व परिवहन मंत्री गणेश कुमार भी शामिल हुए थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »