28 Mar 2024, 23:30:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इजराइल पहुंचे मोदी - 70 सालों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा, हर पल साथ रहेंगे नेतन्याहू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2017 10:03AM | Updated Date: Jul 5 2017 1:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली/यरुशलम। नरेंद्र मोदी का इस्राइल दौरा मंगलवार को शुरू होगा। वे 4 से 6 जुलाई तक इस्राइल में रहेंगे। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एअरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यह 70 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। नेतन्याहू ने मोदी के लिए खास डिनर भी रखा है। इस दौरान नेतन्याहू मोदी के साथ हर प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। मोदी मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों में जीवित बचे इस्राइली बच्चों से भी मिलेंगे। 

कारोबार बढ़ाने की मंजूरी
इस्राइली कैबिनेट ने भारत-इस्राइल के बीच कारोबार में 517 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। इससे भारत चीन को पीछे छोड़ बड़ा ट्रेड पार्टनर बनेगा। आज भारत इस्राइल का 10वां सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर और एशियाई देशों का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है।
 
तीन समझौतों की संभावना
- गंगा के एक हिस्से की सफाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और इस्राइल में समझौता हो सकता है। 
- उच्च तकनीकी, जल प्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मिलिट्री को-आॅपरेशन, स्मार्ट सिटी, रिसर्च और साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े समझौते हो सकते हैं। 
- उद्योग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 40 मिलियन  डॉलर का एक फंड बन सकता है। 
 
टूटेगी परंपरा, फलस्तीन नहीं जाएंगे मोदी
इस्राइल दौरे से ठीक पहले और बाद में मोदी फलस्तीन नहीं जाएंगे। यह कदम भारत की पहले की नीति से उलट है। पहले यह परंपरा थी कि भारतीय नेता संतुलन बनाए रखने के लिए दोनों देशों का दौरा करते थे। यह भारत का इस्राइल के साथ अपने रिश्तों को खुलेआम स्वीकार करना जैसा है। यानी दोनों ही देश एक-दूसरे के हितों को लेकर इंटरनेशनल मंच पर बात रखेंगे।
 
इस्राइल के साथ ‘विशेष’ हैं संबंध : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के साथ भारत के संबंधों को  ‘विशेष’ करार देते हुए कहा कि उनके दौरे से द्विपक्षीय संबंधों तथा आतंकवाद विरोधी लड़ाई सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। मोदी ने तीन दिवसीय इस्राइल दौरे की पूर्वसंध्या पर कहा, मेरा दौरा खास मौके पर आया है जब भारत और इस्राइल के बीच संबंध स्थापित होने के 25 साल पूरे हुए हैं। इस्राइल के एक अखबार को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि उनका दौरा 'दोनों देशों के बीच सदियों पुराने जुड़ाव ' पर आधारित है। उन्होंने कहा, मैं ऐसे बहुत सारे लोगों की राय को साझा करता हूं जो इस्राइल को प्रौद्योगिकी के वाहक, विपरीत हालात में अस्तित्व कायम रखने वाले देश के तौर पर देखते हैं। 
 
कई अहम मसलों पर  चर्चा करेंगे : नेतन्याहू   
नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा से पहले वहां के  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में साइबर सुरक्षा समेत सहयोग के कई अहम क्षेत्रों पर चर्चा होगी। तेल अवीव यूनिवर्सिटी में साइबर वीक 2017 सम्मेलन के दौरान नेतन्याहू ने कहा,  पहले यह बताने में नुकसान होता था कि आप इस्राइल से हैं, लेकिन आज जब आप साइबर या आधुनिक प्रौद्योगिकी की बात करते हैं तो यह बताना लाभकारी होता है कि हम एक इस्राइली कंपनी हैं। पूरी दुनिया को हमारी जरूरत है। पूरा विश्व यहां आ रहा है। उन्होंने मोदी को  दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक बताया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »