25 Apr 2024, 06:31:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाकिस्तान में जितने आतंकी नहीं, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 12:25PM | Updated Date: Jun 30 2017 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कड़वे प्रवचन के लिए मशहूर जैन मुनि तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं। जैन मुनि ने सीकर जिले के पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। 
 
आतंकवाद का समर्थन करना देश से गद्दारी 
तरुण सागर ने कहा कि भारत में रह कर पाकिस्तान से फैलाए जा रहे आतंकवाद का समर्थन करना देश से गद्दारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हिंसा सबसे बुरी होती है। 
 
भेड़िए की तरह पीछे से वार करता है आतंकवादी 
जैन मुनि ने कहा कि आतंकवादी कभी सामने से प्रहार नहीं करता। वह भेड़िए की तरह पीछे से वार करता है। इसलिए पाकिस्तान ने हमारे देश में गद्दार तैयार किए हैं। जैन मुनि ने कहा कि पाकिस्तान में जीतने आतंकवादी हैं, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग देश का खाते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, वे गद्दार नहीं तो और क्या है?
 
युवाओं को दी सीख 
वही उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा अपने माता पिता का देना चाहिए। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उन्हें दान पुण्य के लिए किसी और के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। वह सीकर कथा सुनने के लिए नहीं आए है बल्कि वह व्यथा सुनने के लिए आए हैं।
 
इन नेताओं को चुनाव लड़ने का हक नहीं 
तरुण सागर ने कहा कि जिन नेताओं पर सुनवाई कर सजा सुनाई जाती है उन्हें चुनाव लड़ने का हक नहीं देना चाहिए। और जिन नेताओं पर अपराधिक मामले चल रहे हैं तो उनपर पहले पूरी तरह से कार्रवाई की जानी चाहिए और परिणाम आने के बाद यह निश्चित करना चाहिए की अब उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं। 

...तो खत्‍म हो जाएगी देश में गरीबी 
तरूण सागर ने कहा कि देश में गैर बराबरी होने के कारण देश में गरीबी है लेकिन अगर यह खत्म हो जाए तो देश से गरीबी भी खत्म हो जाएगी। वहीं धर्म के नाम पर बंटवारा करने पर उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर बंटवारा करते हैं उन्हें वह बताना चाहते हैं कि धर्म तो एक दर्शन है। उन्होंने कहा कि धर्म दिखावा करने के लिए नहीं किया जाता है।
 
कड़वाहट को मिटाने के लिए कड़वे भाषण जरूरी 
उनका मानना है कि समाज में कड़वाहट को मिटाने के लिए कड़वे भाषण देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को रामलीला मैदान में पूर्णिमा महोत्सव होना है। इस महोत्सव में देशभर के शिष्य शिरकत करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से 6 अगस्त तक रामलीला मैदान में प्रवचन देने का कार्यक्रम होने वाला  है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »