24 Apr 2024, 19:13:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बिगड़े हालातों पर बंदूक, सेना से हल नहीं हो सकती कश्मीर समस्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 2:58PM | Updated Date: Jun 17 2017 5:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्म-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के ताजा हालात पर कहा है कि बंदूक के दम पर कोई मसला हल नहीं किया जा सकता है। विधानसभा में मुफ्ती ने कहा, अतीत में जो कुछ हुआ वह पुरानी बात हो गई, अब जम्मू कश्मीर के हालात को सुधारने का रास्ता बातचीत से ही निकलेगा। बता दें कि आज से जीएसटी को लेकर विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गई है।

सीएम महबूबा मुफ्ती ने चरमपंथियों और प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए आने की अपील करते हुए कहा, 'बातचीत ही किसी शिकायत को दूर करने का एकमात्र रास्ता है, बंदूकों और हिंसा से समस्या नहीं सुलझती।' उन्होंने कहा, 'हम लोग परेशान हैं, हमारे सैनिक मर रहे हैं। आज दोनों पक्षों के लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की मुश्किलें दूर करने के लिए हमें साथ बैठना होगा। जब हम साथ मिलकर चलेंगे, तभी हम साथ आगे बढ़ेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »