20 Apr 2024, 09:46:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज से चार देशों की यात्रा पर रवाना होंगे मोदी, भारत में निवेश के लिए देंगे न्यौता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2017 10:11AM | Updated Date: May 29 2017 10:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह अपनी सरकार के विभिन्न सुधार कार्यक्रमों के मद्देनजर भारत में निवेश के अवसर को पुरजोर तरीके से रख सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की छह दिन के यात्रा कार्यक्रम की घोषणा करते हुए एक विज्ञप्ति में कई व्यापार कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया जहां प्रधानमंत्री इन देशों के शीर्ष उद्योगपतियों से मिलेंगे। 
 
आज मोदी का स्वागत करेंगी मर्केल
जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल आज मेसेबर्ग कंट्री र्रिटीट में मोदी का स्वागत करेंगी। दोनों नेता द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 30 मई को दोनों नेता चौथे भारत-जर्मनी अंतसरकारी विमर्श (आईजीसी) में भाग लेंगे। एजेंला के साथ मोदी 30 मई को संयुक्त रूप से एक व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें दोनों देशों के शीर्ष मुख्य कार्यकारियों के मौजूद रहने की संभावना है। 
 
31 मई को स्पेन पहुंचेंगे पीएम मोदी
मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है, भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक भागीदारी है। प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा से विशेष संबंधों को और गति मिलेगी। प्रधानमंत्री 31 मई को स्पेन पहुंचेंगे जहां वह राष्ट्रपति मैरिआनो राजॉय से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय हित के और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वह स्पेन के राजा
फिलिप-6 से मुलाकात करेंगे। 
 
एक जून को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जाएंगे मोदी
मंत्रालय ने कहा- मोदी स्पेन के अग्रणी उद्योगपतियों के साथ गोलमेज बैठक करेंगे जो भारत में निवेश को लेकर इच्छुक हैं। प्रधानमंत्री की स्पेन यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में और मजबूती आएगी। स्पेन से मोदी एक जून को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जाएंगे जहां वह रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ 18वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह पहला मौका है जब सालाना सम्मेलन रूस में मास्को के बाहर हो रहा है। 
 
दो जून को मोदी और पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनोमिक फोरम को संबोधित करेंगे जहां भारत अतिथि राष्ट्र है। मोदी ने कहा- अपनी तरह की पहली मुलाकात में, मुझे विभिन्न रूसी क्षेत्रों के गर्वनरों से भी बातचीत करने का मौका मिलेगा ताकि द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाया जा सके। मोदी अपनी यात्रा के दौरान पिस्कारोवस्कोय कब्रगाह भी जाएंगे जहां वह लेनिनग्राद पर हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। 
 
दो जून को पेरिस जाएंगे मोदी
मोदी दो जून को पेरिस जाएंगे और तीन जून को वह फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मेक्रोन के साथ द्विपक्षीय हितों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसका मकसद भारत-फ्रांस रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाना है। मोदी की मेक्रोन के साथ पहली बैठक है। वह इस महीने की शुरूआत में फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए। 
 
पीएम मोदी की यात्रा में ये हैं खास बातें
इस यात्रा का मुख्य मकसद इन चारों देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करना है। आर्थिक रिश्तों के साथ-साथ कूटनीतिक रिश्तों को भी मजबूती देना है। पीएम मोदी की यात्रा का फोकस इन चारों देशों के साथ भारत के आर्थिक रिश्तों को मजबूती देना है और भारतीय बाजार में इन देशों से अधिक निवेश आमंत्रित करना है। 
 
6 दिन की यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी जर्मनी की यात्रा करेंगे, जहां वह चांसलर एंजेला मार्केल के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के एजेंडे में इकॉनमिक, न्यूक्लियर और साइंस के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना शामिल है। इसके अलावा अलावा यूरोपीयन यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौता भी शामिल है। इस बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी इन देशों का साथ पीएम मोदी का मुख्य मकसद रहेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »