25 Apr 2024, 15:59:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शहीद जवानों के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की मदद: राजनाथ सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2017 7:53PM | Updated Date: May 20 2017 7:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नाथु ला (सिक्किम)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के तीन दिवसीय सिक्किम दौरे के दूसरे दिन वह भारत-तिब्बत सीमा पर नाथूला पहुंचे। यहां राजनाथ ने सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लिया और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की।

 
यहां राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान करते हुआ कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि सैन्य कार्रवाई के दौरान प्राण गवाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिवारों को बतौर मुआवजा कम से कम एक करोड़ की रकम दी जाएं। 
 
अपने दौरे में राजनाथ सिंह ने सीएपीएफ (सेंट्रल पुलिस आर्म्ड फोर्सेस ) जवानों के लिए एक ऐप लांच किया, जिसके तहत जवान सीधे मंत्रालय को अपनी समस्याओं के बारे अवगत करा सकते हैं। राजनाथ ने ये भी कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के 34 हजार कॉन्स्टेबल्स की पोस्ट्स को अपग्रेड कर हेड कॉन्स्टेबल में तब्दील किया जाएगा। 
 
ग्रहमंत्री ने भारत-चीन सीमा का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, आईटीबीपी जवानों से कहा कि वो ग्रह मंत्रालय के मोबाइल ऐप पर अपनी शिकायतें भेजें ताकि सरकार उन्हें दूर करने के लिए एक्शन ले सके। राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचर प्रदेश के सीएम के साथ बैठक भी करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »