25 Apr 2024, 11:33:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज फिर साइबर अटैक की आशंका- बैंक, एयरपोर्ट्स, स्टॉक मार्केट अलर्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2017 9:55AM | Updated Date: May 15 2017 9:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के 100 देशों में शुक्रवार को हुए साइबर अटैक के बाद फिर से हमला होने की आशंका जताई जा रही है। रविवार को एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि सोमवार को फिर साइबर अटैक हो सकता है। इस बार इसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा। रिसर्चर ने इससे निपटने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी है।  इसी बीच, दुनियाभर के बैंक, एयरपोर्ट्स, टेलीकॉम नेटवर्क्स और स्टॉक मार्केट्स को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। 
 
ज्यादा नुकसान की आशंका
मालवेयर टेक ने कहा कि हमने रैनसमवेयर को रोकने में कामयाबी तो पा ली है, लेकिन वे चुप बैठने वाले नहीं हैं और फिर से हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा ताकतवर और खतरनाक हो सकता है और इसे रोकना हमारे बस में नहीं होगा। यह हमला अगर रविवार को नहीं किया गया, तो सोमवार को हो सकता है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने चेताया कि हैकर्स उस किल स्विच को हटा सकते हैं, जिसके जरिए उन्होंने इस साइबर हमले को रोका था। जांचकर्ता लगातार उन लोगों की खोज में जुटे हुए हैं, जिन्होंने इस साइबर हमले को अंजाम दिया।
 
मालवेयर टेक ने चेताया  
ब्रिटेन के सिक्योरिटी रिसर्चर ‘मालवेयर टेक’ ने चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार को हुए रैनसमवेयर साइबर हमले के बाद सोमवार को फिर एक और हमला हो सकता है। मालवेयर अटैक ने ही रैनसमवेयर को रोकने में मदद की थी। यह वायरस 100 से भी ज्यादा देशों के 125 हजार कम्प्यूटर में घुस गया था। इसमें आंध्र प्रदेश पुलिस के भी कुछ कम्प्यूटर शामिल थे।
 
सभी को किया सतर्क
भारत सरकार ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया, स्टॉक मार्केट और एनपीसीआई को अलर्ट कर दिया है। साइबर सिक्योरिटी ने इस संबंध में इन एजेंसियों को ‘डूज एंड डोंट्स’ जारी किए हैं और डाटा लीक जैसी कोई घटना रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »