24 Apr 2024, 02:03:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ममता बनर्जी भारत में पैदा होने पर शर्मिंदा हैं तो समंदर में डूब मरें : अनिल विज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2017 10:34AM | Updated Date: May 14 2017 10:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार बीजेपी को आड़े हाथ लिया। ममता ने एक रैली में कहा कि ये उनका दर्भाग्य है कि वो इस देश में पैदा हुई हैं। ममता का यह बयान बीजेपी नेता श्यामपदा मंडल के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था। बीजेपी नेता ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि वो ममता को महिला कहें या पुरुष।  

दूसरी ओर, ममता बनर्जी के बयान के बाद हरियाणा के खेल मंत्री मिनिस्टर अनिल विज ने कहा है कि ममता बनर्जी को अगर भारत में जन्म लेने पर शर्म है तो वे समंदर में जाकर डूब मरें। 
 
इस धरती पर पैदा होकर मैं आज शर्म महसूस कर रही हूं
ममता ने कहा- इस धरती पर पैदा होकर मैं आज शर्म महसूस कर रही हूं। सभी राज्य केंद्र की बीजेपी सरकार की धमकियों से डर सकती है लेकिन पश्चिम बंगाल कभी चुप नहीं रह सकता, चाहे आप जितना भय का माहौल बना लो। 
 
...तो मुझे दुख होता है
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा- धर्म के नाम पर देश में चल रही असहिष्णुपूर्ण लहर को केवल पश्चिम बंगाल ही रोक सकता है। जब मैं देखती हूं कि यह हमारा देश है और यहां ये सब हो रहा है तो मुझे दुख होता है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा- सभी धर्मों के लोगों को मिलकर और शांति बनाकर रहना चाहिए, न कि तलवारें भांजनी चाहिए। 
 
बीजेपी के नेता मुझे हिजड़ा कहते हैं
श्यामपदा मंडल की टिप्पणी पर ममता बनर्जी ने कहा- जब देश की तरफ नजर उठाकर देखती हूं तो लगता है कि जगह-जगह सांप जहर उगल रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स की भरमार है जो लोगों का धर्म पूछ रही है। ममता ने कहा- बीजेपी के नेता मुझे हिजड़ा कहते हैं। मुझे पता है कि उन्हें यह बोलने की हिम्मत कहां से आई है।  धर्म के नाम पर ये लोग देशभर में उपद्रव फैला रहे हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »