23 Apr 2024, 11:39:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी से मिलकर महबूबा बोलीं- वाजपेयी नीति से होगी कश्मीर में शांति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2017 11:32AM | Updated Date: Apr 24 2017 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और हिंसा के हालात पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। पीएम से भेंट के बाद महबूबा ने कहा कि घाटी में हालात को सुधारने के लिए अपनों से बात होनी चाहिए, इसके लिए पहले एक माहौल बनाना होगा। पत्थरबाजी और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बीच बातचीत नहीं हो सकती है।

सीएम महबूबा ने कहा कि अगर अपने लोगों से बातचीत नहीं होगी तो घाटी के हालात सुधरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घाटी के हालात के अलावा भाजपा पीडीपी गठबंधन को लेकर भी बातचीत हुई। जिसमें हालिया चुनाव में कम मतदान पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि मोदी जी हमेशा कहते हैं कि वे वाजपेयी जी के कदमों पर चलेंगे। वह वाजपेयी जी से सहमत दिखते भी हैं। वाजपेयी जी के समय राज्य में बात हुई है, आडवाणी उस समय उप प्रधानमंत्री थे। उस समय में हुर्रियत के साथ बात हुई है, दूसरों से बात हुई है।

सीएम ने कहा कि पहले हमें स्थिति को संभालने दीजिए, क्योंकि पत्थरबाजी और गोलीबारी के महौल में बात नहीं हो सकती है।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन वाली सरकार अच्छा काम कर रही है और राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री रोजाना के कामों में मसरूफ हैं यही हाल मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री का है। कोई तनाव नहीं है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »