25 Apr 2024, 09:30:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कैंपेन से अलग हुई गुरमेहर कौर, कहा- प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2017 10:23AM | Updated Date: Feb 28 2017 12:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने अब खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है। मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर गुरमेहर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं खुद को कैंपेन से अलग कर रही हूं, आप सभी का शुक्रिया, मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं। अब प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो। गुरमेहर को रामजस कॉलेज में हुए प्रदर्शन का विरोध करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसका विरोध करते हुए उन्होंने लिखा- एक बात तो पक्की है, अगली बार इस विवाद में कूदने से पहले दो बार सोचूंगी। 

कॉफी पीती दिखीं गुरमेहर 
करगिल युद्ध में शहीद हुए जवान मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैंपेन वाली तस्वीरें भी हटा ली हैं। ट्विटर पर गुरमेहर ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है जिसमें वो बेहद हल्के अंदाज में कॉफी पीती नजर आ रही हैं।  फेसबुक पर भी गुरमेहर ने अपना संदेश दिया है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल लिया है। 
 
वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट देख टूट गया दिल
एक न्‍यूज चैनल से बातचीत के दौरान गुरमेहर कौर ने कहा- वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट देखकर मेरा दिल टूट गया। मैं बचपन से उन्हें खेलते हुए देखती आ रही हूं। दरअसल, गुरमेहर ने एक पोस्ट में कहा था कि वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा था, और इसी पोस्ट के जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था - मैंने दो तिहरे शतक नहीं जड़े, मेरे बल्ले ने जड़े थे। 
 
हम अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं
राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके गुरमेहर कौर का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने लिखा- बिना किसी डर के हम अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं। गुस्से में असहिष्णुता और भेदभाव के खिलाफ जहां भी आवाज उठाई जाएगी हर उस जगह एक गुरमेहर कौर होगी। गुरमेहर कौर पर लगातार एबीवीपी और बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाए हैं।
 
गुरमेहर को मिली धमकी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाए जाने के विरोध में बवाल हुआ था। वामपंथी छात्र संगठनों ने एबीवीपी पर पथराव और मारपीट का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ बयान दिया था और यहीं से मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया। सोशल मीडिया पर गुरमेहर को निशाना बनाया जाने लगा और उसे रेप की धमकी भी दी गई।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »