19 Apr 2024, 07:32:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुलायम ने अखिलेश को फायदा पहुंचाने के लिए रचा फैमिली ड्रामा, दोनों एक हैं और ही रहेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2017 10:26AM | Updated Date: Feb 23 2017 10:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने मंगलवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि पिछले दिनों सपा में हुआ पारिवारिक संघर्ष एक पूर्व नियोजित ड्रामा था। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट खुद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही तैयार की थी। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा- मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे। मुलायम सिंह को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद है और पार्टी, बेटा उनकी कमजोरियां हैं। 
 
यह एक रचा हुआ ड्रामा था
पूरे घटनाक्रम को ड्रामा बताते हुए अमर सिंह ने कहा, यह एक रचा हुआ ड्रामा था, जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यह ड्रामा सत्ता विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया। 
 
आखिर यह सब ड्रामा क्यों?
अमर सिंह ने कहा - मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद था। साइकिल, बेटा और सपा उनकी कमजोरी हैं। वोटिंग के दिन भी पूरा परिवार एक साथ ही गया। फिर आखिर यह सब ड्रामा क्यों?
 
मुलायम खेमे में थे अमर सिंह 
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में मची रार में अखिलेश और रामगोपाल यादव एक तरफ थे तो उनके चाचा शिवपाल यादव और पिता मुलायम सिंह यादव दूसरी ओर। अमर सिंह उस वक्त मुलायम सिंह यादव के खेमे में थे, जिन्हें बाहरी बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी झगड़े का कारण वही हैं। दोनों खेमों के बीच का यह विवाद चुनाव आयोग तक पहुंचा था, जिसमें उसने अखिलेश को ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष माना था और उनके खेमे को ही चुनाव चिह्न साइकल का आवंटन किया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »