24 Apr 2024, 18:38:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी सरकार ने दी दिल के मरीजों को बड़ी राहत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2017 2:14PM | Updated Date: Feb 15 2017 2:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार ने लाखों हृदय रोगियों को बड़ी राहत प्रदान की है। मंगलवार को सरकार ने जीवनरक्षक कोरोनरी स्टेंट की कीमत 85 फीसद तक कम कर दी है। बेयर मेटल स्टेंट बीएमएस की कीमत 7,260 और ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (डीईएस) की कीमत 29,600 तय की गई है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

अब बीएमएस का अधिकतम खुदरा मूल्य 7,623 रुपए और डीईएस का 31,080 रुपए होगा। इसमें वैट और अन्य स्थानीय कर शामिल हैं। इससे पहले बीएमएस का अधिकतम खुदरा मूल्य 45,000 रुपए और डीईएस का 1.21 लाख रुपए था। सरकार ने कंपनियों को मौजूदा स्टॉक का अधिकतम खुदरा मूल्य बदल लेने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्टेंट की अधिक कीमत लेने वाले अस्पतालों और आपूर्तिकतार्ओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
वायु प्रदूषण से भारत में हर साल 11 लाख मौतें 
एक अमेरिकी संस्था की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण से दुनियाभर में हर साल 42 लाख लोगों की अकाल मौत हो जाती है, जिसमें 11 लाख मौतें भारत में होती हैं। इस मामले में वह सिर्फ चीन से पीछे है। पर्यावरण के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरन्मेंट (सीएसई) ने बताया कि अमेरिका के हेल्थ अफैक्ट इंस्टिट्यूट की 
 
जारी रिपोर्ट के अनुसार हवा में पीएम-2.5 कणों की अधिकता के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा समयपूर्व मौतें चीन में होती हैं, जबकि भारत भी अब ज्यादा पीछे नहीं रह गया है। ओजोन प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा भारत में होती हैं। इस मामले भारत में चीन की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा मौतें होती हैं। वहीं, यह संख्या बंगलादेश के मुकाबले 13 गुणा तथा पाकिस्तान के मुकाबले 21 गुणा अधिक है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »