25 Apr 2024, 10:37:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वोट के लिए गलियों में घूम रही महलों में रहने वाली यह राजकुमारी!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2017 11:11AM | Updated Date: Jan 24 2017 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटियाला। पंजाब की चुनावी सियासत में सोमवार को एक नया रंग देखने को मिला। पंजाब के पटियाला राजघराने की राजकुमारी सहरिंदर कौर (21) इन दिनों दादा कैप्टन अमरिंदर के लिए वोट मांग रही हैं। सहरिंदर कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती हैं। 

सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार कैप्टन 
कैप्टन को पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की तरफ से सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। सहरिंदर पहली बार इस तरह से किसी चुनावी मुहिम से जुड़ी हैं। उनकी दादी परणीति कौर मानो सहरिंदर को सियासत के लिए ही तैयार कर रही हैं। 
 
प्रचार से बहुत कुछ सीखने को मिला 
सहरिंदर जब चुनाव कैंपेनिंग के लिए निकलती हैं तो पारंपरिक पोशाक में किसी सधे हुए नेता की तरह हाथ में मोबाइल होने के बावजूद हाथ जोड़कर लोगों को प्रणाम करती हैं। जब वे किसी मंच पर पहुंचती हैं तो वहां मौजूद एक-एक शख्स को प्रणाम करना नहीं भूलती। सहरिंदर कहती हैं कि उनके खुद के लिए भले ही राजनीति नई है, लेकिन प्रचार से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। सहरिंदर ने चुनाव के बाद के लिए
पंजाब के विकास का प्लान भी तैयार कर रखा है।
 
पेरिस के फैशन एकेडमी में मिला प्रवेश
सहरिंदर दरअसल रणइंदर सिंह (अमरिंदर सिंह के बेटे) की बेटी हैं। उन्होंने कोडाइकनाल के पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। गुजरे दो साल से वह दादा के साथ सियासत सीख रही हैं। सहरिंदर का इंटरनेशनल फैशन एकेडमी पेरिस में दाखिला हो चुका है। वे इसी साल के अंत में वहां आर्ट एंड मार्केटिंग की पढ़ाई करने चली जाएंगी। 
 
राजनीति में आने की बात वह खारिज भी नहीं करतीं, लेकिन अभी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं। सहरिंदर को इलाके में लोग राजकुमारी कहकर ही पुकारते हैं। कैप्टन अमरिंदर पटियाला के साथ-साथ लांबी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सहरिंदर सिर्फ पटियाला में ही दादा के लिए वोट मांग रही हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »