28 Mar 2024, 17:17:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

स्मृति ईरानी का स्कूली रिकॉर्ड दिखाए CBSE : सूचना आयोग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2017 5:25AM | Updated Date: Jan 18 2017 5:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने CBSE को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूली दस्तावेजों को जांचने की मंजूरी दे दी है। सूचना आयोग ने स्कूल रिकॉर्ड को निजी सूचना मानने से इंकार कर दिया है। 
 
आपको बता दें कि CBSE ने यह दलील दी थी कि केंद्रीय मंत्री के स्कूल रिकॉर्ड उनकी निजी सूचना है इसलिए इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। 
 
आयोग ने केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और होली चाइल्ड ऑग्जिलियम स्कूल को निर्देश दिया है कि वे CBSE, अजमेर को स्मृति ईरानी के रॉल नंबर या रेफरेंस नंबर दें ताकि रिकॉर्ड निकालने में आसानी हो सकें। 
 
1991-1993 तक के सारे रिकॉर्ड CBSE अजमेर के पास सुरक्षित है। अभी तक ये रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं। और स्मृति के दावों के मुताबिक उन्होंने 1991-1993 के बीच दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से परीक्षा पास की थी।
 
सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने अपने आदेश में कहा, ‘आयोग ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह उन संबद्ध रिकॉर्डों के निरीक्षण में मदद करे और अर्जीकर्ता ने जिन दस्तावेजों का चयन किया है, उनकी प्रतियां इस आदेश के प्राप्त होने के 60 दिनों के अंदर मुफ्त में मुहैया कराए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »