25 Apr 2024, 04:54:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हर धर्म में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह, डरो मत कोई तुम्हें नहीं डरा सकता: राहुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2017 6:07PM | Updated Date: Jan 11 2017 6:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ चल रहे कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन में एक बार फिर राहुल गांधी ने नोटबंदी समेत तमाम कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए ने कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी कमजोर फैसला है।

राहुल गांधी ने कहा कि हाथ का मतलब है डरो मत परिस्थितियों का सामना करो। हम सच्चाई का सामना करेंगे। मोदी सरकार ने नोटबंदी से लोगों को डरा दिया है। किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- अमिताभ की फिल्म 'नमक हलाल' का डायलॉग है, उसी तर्ज पर ये कर रहे हैं। आपको लगता है तो बस यही सपना, राम-राम जपना, गरीब का माल अपना।

राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस मुक्त नारे पर मैंने बहुत सोचा। पीएम के नारे को गंभीरता से लिया। कांग्रेस पार्टी 100 साल पुरानी है। एक दिन फोटो देख रहा था। शिवजी के फोटो में मुझे कांग्रेस पार्टी का फोटो दिखाई दिया। शिवजी की फोटो में कांग्रेस का चिन्ह। गुरुनानक जी, बुद्ध, महावीर जी, हजरत अली जी की फोटो देखी, सब में कांग्रेस का चिन्ह।

मैंने कर्ण सिंह से पूछा- हर धर्म में, इस्लाम, हिंदू, सिख ये चिन्ह है, ये हो क्या रहा है? उन्होंने कहा- इसका मतलब है डरो मत। वर्तमान हालात से डरो मत, सच्चाई का सामना करो। तीन-चार हजार साल पहले से लेकर आजतक हर धर्म में ये बात बताई जा रही है। अपनी सच्चाई से अपने हालात से डरो मत।

राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का जनवेदना सम्मेलन दिल्‍ली में चल रहा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है। इतिहास में ऐसा पहली बार है जब भारत को कोई प्रधानमंत्री विदेशों में भारत का मजाक उड़ा रहा है।

प्रेस वाले मेरे पीछे पड़े रहते हैं लेकिन मैंने उन्हें भी कहा डरो मत। ये सोचते हैं पूरा देश बेवकूफ है बीजेपी प्रेस वालों को डराते हैं क्या केवल नरेंद्र मोदी ही देश को बनाएंगे बाकी सारे बेवकूफ हैं? ये देश अक्लमंद है बेवकूफ नहीं। सिर्फ मोदी जी देश नहीं बदल सकते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के पहले बीजेपी वालों जमीनें खरीदी।

डर फैलाने का मतलब गरीब किसानों से उनकी रोटी और जमीन छीनना है, और नोटबंदी का यही लक्ष्य है। मोदी जी ने देश के गरीब, मजदूरों और किसानों पर नोटबंदी से सर्जिकल स्ट्राइक की है। राहुल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि देश को बताएं कितना कालाधन वापस आया।

डर फैलाने का मतलब गरीबों किसानों से उनकी रोटी और जमीन छीनना है, और नोटबंदी का यही लक्ष्य है। मोदी जी ने देश के गरीब, मजदूरों और किसानों पर नोटबंदी से सर्जिकल स्ट्राइक की है। पीएम मोदी ने 1200 करोड़ की मिठाई उद्योगपति विजय माल्या को खिलाई है। मोदी सरकार ने गरीबों का पैसा छीनकर अमीरों को दिया। राम-राम जपना गरीब का माल अपना ये सूट-बूट की सरकार की ये फिलॉशफी है इसे से आपको लड़ना है। आरएसएस और बीजेपी देश का नुकसान कर रही है लोगों को डरा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »