20 Apr 2024, 12:31:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

UAE में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 4 2017 2:20AM | Updated Date: Jan 4 2017 2:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। साल 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। गौरतलब है कि यूएई की कई कंपनियों में दाऊद के शेयर हैं और वहां उसकी कई बेनामी संपत्तियां हैं।
 
बीते साल यूएई ने भारत सरकार को कार्रवाई की सौंपी थी लिस्ट
यूएई सरकार की ओर से बीते साल भारत को एक लिस्ट सौंपी गई थी, जिसमें बताया गया था कि दाऊद के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है। दाऊद की बेनामी संपत्ति की जांच और उसे जब्त करने का काम शुरू कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे के समय भारत की ओर से दाऊद इब्राहिम की संपत्ति का ब्योरा सौंपा गया था, जिसके बाद यूएई की ओर से दाऊद के खिलाफ अहम कदम उठाया गया।
 
6 देशों से ईडी ने भी किया था संपत्ति सीज करने का आग्रह
गौर हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी बीते साल दुनिया के छह देशों से अपील की थी कि वे अपने यहां दाऊद इब्राहिम की तमाम संपत्ति को सीज कर लें। ईडी ने जिन छह देशों को दाऊद की संपत्ति को सीज करने के लिए लेटर रोगेटरी भेजा था, उनमें ब्रिटेन, आॅस्ट्रेलिया, यूएई, टर्की, साइप्रस और मोरक्को शामिल हैं। दाऊद पिछले 23 साल से हिंदुस्तान का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है और उसकी काली कमाई का धंधा कई देशों में फैला है।
 
पत्नी संभाल रही सारा कामकाज
दाऊद के सभी फोन उसकी पत्नी मेहजबीन शेख अटेंड करती हैं, मेहजबीन कराची के पते डीसी-13 ब्लॉक 4, केडीए,स्कीम-5 में रहती हैं। दाऊद का संदेश अगर कराची के बाहर भी किसी को देना होता है तो वो संदेश दाऊद खुद न देकर अपनी पत्नी मेहजबीन शेख से दिलवाता है। सूत्रों के मुताबिक अब दाऊद के हर एक मैसेज को दाऊद के लोगों तक पहुंचाने का काम उसकी पत्नी मेहजबीन शेख करती है।
 
राजनाथ सिंह ने भी दिए संकेत
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार दाऊद को भारत लाने का प्रयास कर रही है। किस तरह का प्रयास किया जा रहा है, उसके बारे में अभी बताया नहीं जा सकता। गौरतलब है कि केंद्र में जब मोदी सरकार बनी थी, तब लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाकर रहेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »