25 Apr 2024, 05:25:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM आवास योजना के तहत सस्‍ते होम लोन, गर्भवतिओं को 6000 रु. की मदद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 31 2016 7:00PM | Updated Date: Dec 31 2016 10:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने गरीब और मध्यम वर्ग के तबके को नए साल का तोहफा दिया। 

उन्होंने कहा, गरीब और मध्यम वर्ग घर खरीद सकें इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीम बनाई गई हैं। इसके तहत 2017 में घर बनाने के लिए नौ लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में चार प्रतिशत और 12 लाख के कर्ज पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं सरकार गर्भवती को अस्पताल में डिलीवरी, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के लिए छह हजार रुपए की मदद देगी। 

शुद्धि यज्ञ का गवाह बना देश

मोदी ने संबोधन में सबसे पहले कहा कि 125 करोड़ देशवासी नए साल का स्वागत नए निर्णयों, नई भावनाओं के साथ करेंगे। नोटबंदी के मसले पर उन्होंने कहा कि दीपावली के तुरंत बाद देश में शुद्धि यज्ञ का देश गवाह बना। आने वाले सालों में आने वाले भविष्य की यह रूपरेखा तय करेगा। समय के साथ जो बुराइयां उत्पन्न होती हैं, लोग उनसे मुक्त होने का प्रयास करते हैं। हमारा जीवन भी कालेधन और भ्रष्टाचार से घिरा था। ईमानदार लोगों को इसको खत्म करने के लिए आगे आना पड़ा। 

कुछ बात ऐसी हैं कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

मोदी ने कहा कि 1962 का युद्ध हो या 1965 का, भारत ने उसके लोगों की देशभक्ति को देखा है। नोटबंदी के मसले पर बुद्धिजीवी आने वाले समय में कभी बहस करेंगे। बाहरी बुराइयों से लड़ना आम बात है, लेकिन जब आम भारतीय अपने अंदर की बुराइयों से लड़ने का बीड़ा उठाता है तो यह प्रेरणादायक बात है। दीपावली के बाद भारतीयों ने धैर्य, त्याग से उस बुराई से लड़ाई ली है। तभी तो कहा जाता है कि ‘कुछ बात ऐसी है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।’

लोगों की परेशानी के हजारों खत मिले हैं

उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयां हमारे जीवन का हिस्सा बन गई थीं, लेकिन 8 नवंबर के बाद की घटनाओं ने हमें एक बार फिर मुड़के देखने को मजबूर किया है। इससे साबित होता है कि सच्चाई और अच्छाई भारतीयों के लिए कितना मायने रखती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे पता है कि आप लोगों को इस दौरान लंबी कतारों में लगना पड़ा है। भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लोगों की पीड़ाओं से संबंधित हजारों खत मुझे मिले हैं।

छोटे कारोबारियों को तोहफा

- लघु उद्यमियों के लिए क्रेडिट गारंटी की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ की जाती है। इसमें एनबीएफसी कंपनियों के लोन को भी शामिल किया जाएगा। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को इससे लाभ होगा। 

- लघु व्यापार के लिए सरकार ने क्रेडिट लिमिट को 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत की।

- डिजिटल लेनदेन की स्थिति में टैक्स आठ प्रतिशत के बजाय छह प्रतिशत की दर से लिया जाएगा। 

वरिष्ठ नागरिकों का भी ख्याल

- वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के लिए 7.5 लाख रुपए तक की जमा पर आठ प्रतिशत ब्याज की गारंटी होगी। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज का भुगतान मासिक किया जाएगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »