23 Apr 2024, 19:07:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बेईमानों से बोले पीएम मोदी- लौट आइए, सरकार उन्हें फांसी पर नहीं चढ़ाएंगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2016 7:05PM | Updated Date: Dec 24 2016 7:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और काला धन रखने वालों को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि वे देश के कानून का पालन करें नहीं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और बेइमानों के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक जीत नहीं मिल जाती। 
 
मोदी ने मुम्बई में शिवाजी स्मारक का शिलान्यास करने बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बनी है और उसने इसके खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है, उसे आखिरी मुकाम तक ले जाया जाएगा। उन्होंने भ्रष्टाचारियों और बेइमानों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी वक्त है कि वे संभल जाएं। 
      
उन्होंने कहा, बेइमानों की बरबादी का वक्त शुरू हो चुका है। उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वे अब भी संभल जाएं और सुख चैन का जीवन जीएं। सरकार उन्हें तबाह करना या फांसी पर लटकाना नहीं चाहती है बल्कि गरीबों को उनका हक दिलाना चाहती है। 
 
मोदी ने कहा कि कोई अगर यह सोचता है कि वह बच जाएगा तो यह गलत सोच है। सरकार बदल चुकी है। तीस साल के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ यह सरकार बनी है और वह यह काम करके रहेगी।
 
विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार 
मोदी ने कहा कि 8 नवम्बर को जब भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का बिगुल उन्होंने बजाया था तो कुछ लोगों ने डराने-धमकाने और भम्रित करने और अफवाहों का बाजार गर्म करने की कोशिश की थी लेकिन लोगों ने समझदारी से काम लिया और बहकावे में नहीं आए। 
 
उन्होंने कहा, "70 साल तक जिन लोगों ने मलाई खाई थी, उन लोगों ने सरकार की रणनीति को विफल करने के लिए हर तरकीब अपनायी। जिससे जो हुआ, उसने किया लेकिन सवा सौ करोड़ लोगों के सामने मलाई खाने वाले जीत नहीं सकते।
 
उन्होंने कहा,"एक के बाद एक परत खुल रही है। कुछ लोगों ने समझा कि बैंक वालों को पटा लो, सब काला धन सफेद हो जाएगा। बैंक में आने के बाद ही तो असली काम शुरू हुआ। ऐसे लोग तो मरे ही, बैंक वालों को भी मरवा दिया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के कारण लोगों को 50 दिन तक परेशानी होगी। देशवासियों ने देश के भविष्य के लिए इस झेला है और उन्हें विश्वास है कि वे आगे भी तकलीफ झेलने के लिए तैयार हैं।
 
मोदी ने कहा कि 50 दिन बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी और बेइमानों की तकलीफ बढ़नी शुरू हो जाएगी। यह देश की भलाई के लिए स्वच्छता अभियान है। बेइमानों और भ्रष्टाचारियों को यदि मोदी का डर न लगता हो तो न लगे लेकिन उन्हें सवा सौ करोड़ लोगों के मिजाज से डरना पड़ेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »