20 Apr 2024, 20:58:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुलायम बोले- नोटबंदी से सबसे ज्‍यादा नुकसान किसान-व्यापारियों को

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 5 2016 4:30PM | Updated Date: Dec 5 2016 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। संसद में सोमवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने से जनता परेशान है। सदन में चर्चा के दौरान मुलायम ने कहा कि नोटबंदी से ग्रामीण और शहरी लोग लाइन में लगे हैं। इतना ही नहीं अभी तक रबी फसल की बुआई नहीं हो पाई है। इस वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसान और व्यापारियों को हुआ। 

इसके जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी पर सरकार बहस को तैयार है। उन्होंने कहा नोटबंदी को लागू करने में दिक्कत हो रही है। इस पर विपक्ष जो राय देगा वो लागू करेंगे। उन्होंने कहा नोटबंदी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया गया फैसला है। 
 
राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री ने कालेधन को बाहर निकालने, आतंकवाद और नकस्लवाद को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस संबंध में नियम के तहत या बिना नियम के चर्चा कराने को तैयार है। नोटबंदी को लागू करने को लेकर जो भी विपक्ष की राय होगी सरकार उसे मानने के लिए तैयार है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »