20 Apr 2024, 10:15:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज से शुरू हो जाएगी टोल वसूली, जाने कहा चलेंंगे 500 के...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2016 3:26PM | Updated Date: Dec 3 2016 3:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नोटबंदी की जद्दोजहद के बीच का दिन अहम है क्योंकि रात 12 बजे से टोल टैक्स वलूसी शुरू हो चुकी है। साथ ही पेट्रोल पम्पों पर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट नहीं लिए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिन लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन 200 रुपए से अधिक के टोल शुल्क का भुगतान करने वालों एवं फास्ट टैग खरीदने वालों को 500 रुपए के पुराने नोट इस्तेमाल करने की छूट होगी। टोल चुकाने के लिए वाहन चालक फास्टटैग, एप्लीकेशन और डेबिट व क्रेडिट की मदद ले सकेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक(प्रोजेक्ट) अशोक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नोटबंदी के बाद टोल फ्री हुए एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार यानी 2 दिसंबर की मध्यरात्रि से टोल वसूली शुरू हो जाएगी।

टोल पर मिलेंगे स्पेशल कूपन 
इसके साथ ही टोल पर छुट्टे की दिक्कत ना हो इसलिए टोल पर खास कूपन भी मिलेंगे। परिवहन मंत्रालय ने 5, 10, 50 और 100 रुपए के कूपन लाने का प्रस्ताव रखा है, जिन्हें प्रमुख टोल प्लाजा पर जारी किया जाएगा। वाहन चालक इन कूपन को खरीद सकेंगे और देश के करीब 400 टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकेंगे। 500 रुपए के पुराने नोट का इस्तेमाल करके इन कूपनों को खरीदा जा सकेगा। टोल टैक्स चुकाने के लिए 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोट मान्य रहेंगे। मंत्रालय इस बात पर भी विचार कर रहा है कि कूपन खरीदने के लिए 500 के नोट की सीमा को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया जाए।
 
टोल प्लाजा पर लगेगी स्वाइप मशीनें 
इसके अलावा एसबीआई व अन्य बैंकों की मदद से टोल प्लाजों पर स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि कार्ड से भुगतान सुगम बनाया जा सके। सुरक्षा के लिहाज से इन कूपन में बारकोड, एनएचएआई लोगो के साथ होलोग्राम व सीरियल नंबर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होंगे। इन फीचर्स के जरिए नकली कूपन से बचा जा सकेगा। इसके अलावा इन कूपन को कालाधन रखने वाले और कालाबजारी करने वालों की पहुंच से भी दूर रखा जाएगा। इसके लिए नियम बनाया जाएगा कि इन्हें मंत्रालय के अधिकारियों से ही खरीदा जा सके, ताकि कोई भी इन्हें थोक में ना खरीद सके।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »