25 Apr 2024, 05:28:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM मोदी करेंगे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत, कल आएंगे सरताज अजीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2016 9:35AM | Updated Date: Dec 3 2016 9:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शनिवार से पंजाब के अमृतसर में शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री अरूण जेटली इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।इसमें चीन, अमेरिका, रूस, ईरान और पाकिस्तान सहित 30 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। 
 
हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। यह जानकारी पाकिस्तान के अधिकारियों ने दी है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान की ओर से द्विपक्षीय वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं है हमें नहीं पता कि भारत बातचीत चाहता है या नहीं। 
 
इस्लामाबाद में हुए पिछले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के अवसर पर दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने पर सहमति हुई थी, लेकिन इस वर्ष जनवरी में पठानकोट हमले के कारण यह संभव नहीं हो सका, कश्मीर के घटनाक्रमों और उरी में सैनिक शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तनाव आ गया।
 
बीते साल दिसंबर में समग्र द्विपक्षीय वार्ता की घोषणा के बाद यह पाकिस्तान की ओर से पहला उच्च-स्तरीय दौरा होगा। इस साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमले समेत विभिन्न आतंकी हमलों के कारण यह वार्ता कभी हो ही नहीं पाई।
 
इन हमलों और इनके बाद हुई घटनाओं के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। अपनी यात्रा के बारे में घोषणा करते हुए अजीज ने इस बात पर जोर दिया कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करने का एक अच्छा अवसर हो सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »