29 Mar 2024, 02:15:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी के बयान पर हंगामा, विपक्ष बोला- PM ने सबको भ्रष्टाचारी कहा, माफी मांगें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 25 2016 12:54PM | Updated Date: Nov 25 2016 3:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। नोटबंदी पर आज भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष चाहता है की की सरकार नोटबंदी का फैसला वापस ले जबकि पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि जनता उनके साथ है इसलिए वे अपना फैसला वापिस नहीं लेंगे। इन दलों का तर्क है की नोटबंदी से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
मोदी के बयान पर हंगागा
विपक्षी दलों ने पीएम से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की जिसमें पीएम ने कहा था कि विपक्ष को हमारी तैयारियों से दिक्कत नहीं हैं बल्कि नोटबंदी के ऐलान ने उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं दिया इसलिए वो भड़के हैं।  
 
संसद से भाग क्‍या रहे हैं मोदी
कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर संसद को डिरेल करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार ने तो देश को ही डिरेल कर दिया। आजाद ने कहा- आज बुक रिलीज के फंक्शन मे पीएम ने जिस तरह से आरोप लगाया है कि विपक्ष ब्लैक मनी के समर्थन में है, इस पर पीएम को माफी मांगनी चाहिए। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की नीयत ठीक है तो वे संसद से भाग क्यो रहे हैं। पीएम ने सबको भ्रष्टाचारी कहा है इसलिए पीएम को माफी मांगनी चाहिए। 
 
संसद के अंदर क्‍यों नहीं बोलते मोदी
मायावती ने कहा- मैं पीएम से ये कहना चाहती हूं कि 16 तारीख से सत्र चल रहा है। वो जो संसद के बाहर बोलते हैं, अगर इमानदार हैं तो फिर संसद के अंदर वही बात क्यों नहीं बोल रहे हैं? यानि कहीं गड़बड़ है? आप तो खुद कह रहे हैं कि आपने 10 महीने तैयारी की थी। आपने पूरी तैयारी क्यों नहीं की? पीएम ने अपने दल, लोगों और चहेतों का सेठों का पैसा ठिकाना लगाया है। पीएम को बताना चाहिए कि 10 महीने में किस दल का कितना पैसा है?
 
यूपी की चिंता करें मायावती
मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा- जब तर्क और तथ्य के तीर खत्म हो जाते हैं तो तुक्के और तमाशे शुरू हो जाते हैं। कालेधन के कुबेरों की कंगाली के लिए आक्रोश दिवस है। हमारी कोशिश है कि सदन चले। उन्होंने कहा चर्चा हो। हमने कहा शुरू कीजिए। पीएम खुद एक घंटा रहे सदन में। सदन में कहा भी कि हम भाग लेंगे। मायावती यूपी की चिंता करें।
 
आज पंजाब में पीएम 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के एक दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम पंजाब सरकार के दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री पंजाब के भठिंडा पहुंचे और वहां पर बनने जा रहे एम्स का शिलान्यास किया। दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जहां पर शुक्रवार से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें जन्म पर्व के सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स की शुरुआत हो रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »