23 Apr 2024, 19:35:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने के लिए संसद भवन पहुंचे युवराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2016 12:35PM | Updated Date: Nov 24 2016 1:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने के लिए संसद भवन पहुंचे। इस दौरान युवराज के हाथ में शादी का कार्ड भी था जिसे वह प्रधानमंत्री को देंगे। युवराज अपनी मां के साथ संसद भवन पहुंचे।  

कई हस्तियां होगी शामिल
गौर हो कि युवराज‍ सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच इसी 30 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी। 
 
पहले 30 नवबंर को करेंगे शादी
पिछले साल 11 नवंबर को युवराज और हेजल ने बाली में सगाई की थी। पहले 30 नवबंर को पंजाबी रीति रिवाज से युवराज और हेजल चंडीगढ़ में शादी करेंगे। उसके बाद गोवा में हिन्दू रीति रिवाज से 2 दिसंबर को शादी होगी।
 
7 को होगा रिसेप्शन 
दोनों रीति रिवाज से शादी के बाद 5 और 7 दिसंबर को दिल्ली में संगीत और रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। संगीत का कार्यक्रम छत्तरपुर के करीब फार्म हाउस में होगा और रिसेप्शन सिटी होटल में होगा। शादी का रिसेप्शन दिल्ली 7 दिसंबर को होगा।
 
बड़े ही दिलचस्प अंदाज में शादी का कार्ड 
युवराज की शादी का कार्ड बड़े ही दिलचस्प अंदाज में डिजाइन किया गया है। उनकी शादी के कार्ड को कार्टून और इलस्ट्रेशन के रूप में डिजाइन किया गया है। साथ ही उनकी शादी को एक थीम भी दिया गया है। क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी का थीम है 'युवराज-हेजल प्रीमियर लीग'।
 
29 को मेहंदी की रस्म 
युवराज और हेजल की शादी के कार्ड के मुताबिक मेहंदी की रस्म 29 नवंबर को शाम 6 बजे चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में होगी। कार्ड में एक जगह मां शबनम और पिता योगराज सिंह का नाम लिखा है। जबकि भाई जोरावर का नाम दो जगह इस्तेमाल किया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »