28 Mar 2024, 19:22:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नोटबंदी पर सरकार का नया ऐलान- शादी वाले निकाल सकेंगे 2.5 लाख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2016 12:02PM | Updated Date: Nov 17 2016 7:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कुछ नई घोषणाएं की है। इसमें दो बातें सबसे अहम है। अब पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 रुपए से घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है। कल यानी शुक्रवार से उपभोक्ता बैंक से सिर्फ 2000 रुपए  के पुराने नोट (500 और 1000 के नोट) ही बदलवा पाएंगे।
 
शादी वाले घरों को बड़ी राहत
दूसरी, जिस घर में शादी है उसे बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उस परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से 2.5 लाख रुपए निकालने की छूट दी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसलिए पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 से घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है।
 
किसानों को खेती के लिए मिली शर्तों में बड़ी छूट
शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार ने खेती के दिनों को देखते हुए किसानों के लिए भी राहत मुहैया कराया है। अब किसान खाद और बीज के लिए एक सप्ताह में 25 हजार रुपए तक निकलवा सकेंगे। किसानों के खाते में आरटीजीएस और चेक से जमा रकम को भी निकलवा सकते हैं। दास ने बताया कि किसानों को फसल बीमा और खेती के लिए मिले मंजूर या खाते में जमा सरकारी लोन की रकम को भी निकाल सकते हैं। इसके साथ ही वह चेक और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए भी दुकानों को भुगतान कर सकते हैं। 
 
मंडी कारोबारियों को भी राहत
दास ने कहा कि मंडी कारोबारियों को भी बड़ी राहत देते हुए सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें अपने खाते से एक सप्ताह में 50 हजार रुपए तक निकलवा सकते हैं। सरकार ने फसल बीमा योजना के प्रीमियम केस के तहत मिलने वाली रकम को निकलवाने के लिए तय अवधि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। 
 
बैंक काउंटर से रोजाना नोट बदलवाने की सीमा घटी
शक्तिकांत दास ने इन राहतों की जानकारी देने के साथ ही बताया कि सरकार ने बैंकों में काउंटर पर जाकर पुराने नोट बदलवाने की सीमा को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ही यह सीमा 4500 रुपए रोजाना से कम कर 2000 रुपए हो जाएगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »