25 Apr 2024, 22:24:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पुराने नोट बदलने के लिए उंगली में लगाई जाएगी वोट वाली स्याही

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2016 9:36PM | Updated Date: Nov 15 2016 9:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बैंकों में लगी भारी भीड़ और अफरा-तफरी से निपटने के लिए सरकार ने एक नया और अनूठा तरीका निकाला है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि नोट बदलवाने वाले व्यक्ति की उंगली में वोट डालने वाली स्याही लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे एक ही व्यक्ति बार-बार नोट बदलवाने के लिए लाइन में नहीं लग सकेगा और भीड़ से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज से ही बड़े शहरों में नोट बदलवाने पर स्याही लगाने की व्यवस्था शुरू हो गई है। वोट डालते समय लगाई जाने वाली स्याही काफी देर तक मिटती नहीं है। इससे बार बार नोट बदलवाने के लिए आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी।

अफवाहों पर ध्यान न दें
वित्त सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर इस मुश्किल समय में तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल में एक मेसेज वायरल किया गया कि बैंक कर्मियों ने हड़ताल की धमकी दी है, जो पिछले साल का था। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों से बचा जाना चाहिए।

पर्याप्त मात्रा में कैश, लोग घबराएं नहीं
वित्त सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नए नोट पहुंचे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। दास ने कहा कि कुछ लोग मासूमों को लाइन में लगा रहे हैं। अगर एक ही आदमी बार-बार नोट बदलवाएगा तो दूसरे लोगों को दिक्कत आएगी। शक्तिकांत दास ने कहा कि हमें खबरें मिली हैं कि कुछ लोग बार-बार नोट बदलवाने के लिए लाइनों में लग रहे हैं। दास ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

बैंक शाखाओं में लगाए जा रहे माइक्रो एटीएम में लगने वाली लंबी लाइनों से निजात के लिए बैंक शाखाओं में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कराई जा रही है। कई सारे बैंकों में ग्रीन चैनल फॉर्म भरकर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर माइक्रो एटीएम के जरिए कैश ले सकते हैं।

इन बातों पर भी दें ध्यान
जन-धन खाते में किसी और का पैसा न डालें। ऐसे खाते पर सरकार पैनी नजर रख रही है। इनमें काला धन आने पर कार्रवाई होगी।
जन-धन खाते में जमा की जाने वाली राशि की सीमा तय की गई। अब केवल 50 हजार ही जमा होंगे। वैध पैसा जमा करने वालों को कोई असुविधा नहीं होगी।
नया नोट थोड़ा रंग छोड़ सकता है। नया नोट अगर रंग नहीं छोड़ रहा है तो जाली नोट का संकेत है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »