24 Apr 2024, 17:18:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई बैंक और एटीएम से मिलने वाली रकम की सीमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2016 9:28PM | Updated Date: Nov 13 2016 9:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से खत्म किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में अफरा-तफरी के माहौल के मद्देनजर सरकार ने लोगों को कुछ हद तक राहत देने के लिए नए उपायों की घोषणा की है।

एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। अब एक दिन में 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। बैंक के काउंटर से भी अब 4000 की जगह 4500 रुपये बदलवा सकते हैं। इसके अलावा अब बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे, पहले ये सीमा 20 हजार रुपये थी। एक दिन में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की बंदिश खत्म कर दी गई है। यानी अगर जरूरत है तो आप एक दिन में 24 हजार रुपये रुपए भी निकलवा सकते हैं।
 
बीते चार दिन के लेनदेन की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय ने रविवार को ये ऐलान किया। सरकार ने कहा है कि एटीएम और बैंकों के बाहर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग लाइन लगानी होगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन भेजी जाएंगी।
 
सरकार ने बैंकों से कहा है कि वो मोबाइल वॉलेट और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दें और लोगों को इन्हें तेजी से उपलब्ध करवाएं। सरकारी पेंशन पाने वाले लोगों के लिए वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट देने की आखिरी तारीख नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »