26 Apr 2024, 03:21:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश के कई शहरों में फैली नमक खत्म होने की अफवाह, 400 रु. किलो तक बिका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 11 2016 11:17PM | Updated Date: Nov 11 2016 11:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और देशभर के कई शहरों में शुक्रवार शाम अचानक नमक की  किल्लत की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई। इस अफवाह के फैलने के बाद लखनऊ में नमक के एक थोक विक्रेता के यहां लोग नमक खरीदने के लिए उमड़ पडे और इसकी वजह से भीड को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
    
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने दावा किया नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की कमी महज एक अफवाह है। इस तरह की रिपोर्टें प्रदेश के मुरादबाद, बरेली और सम्भल के अलावा उत्तराखण्ड समीपवर्ती अन्य शहरों से भी प्राप्त हुई हैं। बताया जाता है कि यह अफवाह आज सुबह में उत्तराखण्ड से फैली और जिससे अब सूबे के कई शाहरों में हंगामा फैल गया।

नमक की कीमतें आसमान पर

देश में 500 और 1000 के नोट को अमान्य किए जाने के कारण दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को आज नमक की किल्लत की अफवाहों की वजह से एक नई मुश्किल का सामना करना पड़ा और एक किलो नमक खरीदने के लिए 100 से 400 रुपए तक चुकाने पड़ें।

सीएम अखिलेश ने कहा नमक की कोई कमी नहीं
सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नमक की किल्लत की फैल रही अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि प्रदेश में नमक की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है और इसकी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और अनावश्यक खरीद से बचे। 

दिल्ली में अफरा-तफरी मची
दिल्ली के जामिया नगर में कई दुकानों पर इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगें कि अफरा-तफरी की नौबत आ गई और दुकानदार को दुकानें बंद करनी पड़ी। दिल्ली में कुछ अन्य स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नमक छुपाने की रिपोर्ट भी मिली। 
      
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने गत 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट को अमान्य करने की घोषणा की थी। इसके बाद ही यह संदेश चला गया था कि अचानक कुछ अन्य बड़े निर्णय भी हो सकते हैं। इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि बाजार में नमक की कमी हो गई है और नमक के भाव बढ़ने वाले हैं। कुछ जगहों पर यह अफवाह फैली कि नमक बिकना बंद होने जा रहा है। 
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »