19 Apr 2024, 15:56:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज ATM से निकलेंगे 500-2000 रुपए के नोट- लोगों की उमड़ी भीड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 11 2016 11:56AM | Updated Date: Nov 11 2016 2:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के दो दिन बाद शुक्रवार को देशभर के सभी ATM खुल गए है। बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन कई जगह बैंक ही नहीं खुले हैं। कई जगह 500 और 2000 के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। 
 
वहीं मद्रास हाइकोर्ट ने 500-1000 के नोट पर बैन के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ये देश के लिए बेहतर कदम है। लोगों का कहना है कि आज से सभी एटीएम खुल जाने थे लेकिन अभी भी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब हमने इस बारे में गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी एटीएम मशीनों में पैसे नहीं डाले गए हैं। 

नए नोट के कलर पर लोगों को विश्वास नहीं 
दो हजार रुपए के नोट का कलर कुछ अलग ही है। जब लोगों के हाथ में यह आया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह दो हजार रुपए का नया नोट है। लोगों ने उसे बाजार में चलाने की कोशिश की तो दुकानदार को भी विश्वास नहीं हुआ। 
 
एटीएम में भर दिए नए नोट
कई बैंकों ने अपने एटीएम में नए नोट और 100-100 के नोट भर दिए हैं। इसके चलते अधिकांश बैंकों के एटीएम में शुक्रवार से विभिन्न तरह का ट्रांजेक्शन शुरू हो जाएगा। यह अलग बात है कि जो लिमिट तय की गई है, उतनी ही राशि एटीएम से निकलेगी।   
 
मेल आया तब बंटे दो हजार के नोट
बैंकों के पास दो हजार रुपए के नोट पहले ही आ चुके थे। इन नोटों के संबंध में आरबीआई का स्पष्ट निर्देश था कि जब तक आरबीआई की ओर से मेल नहीं आता है, तब तक नोटों को खोला नहीं जाए। गुरुवार को कई बैंकों को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मेल आया था, वहीं कई बैंकों में शाम 4 बजे मेल मिला। 
 
व्यापारी का हाथ टूटा नहीं लिया 500 का नोट 
पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के कारण गुरुवार को भी लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। खासकर अस्पलात में इन नोटों को लेने से मना कर दिया गया। मामला इंदौर के इतवारिया बाजार में फ्रूट का होलसेल व्यापार करने वाले जयेश सोनी का सामने आया है। जयेश का हाथ टूट गया था।
 
उन्हें क्षेत्र के फ्लोर मिल संचालक विपुल पाटोदी (चीनू) सहित अन्य लोग उपचार के लिए तत्काल गुमाश्तानगर स्थित अरिहंत हास्पिटल ले गए थे। ओपीडी में जयेश को भर्ती कराया और विपुल ने इलाज के लिए 500 रुपए कैश काउंटर पर दिए नोट लेने से मना कर दिया और ओपीडी में फोन कर उपचार करने से भी मना कर दिया। 
 
सर्वर डाउन
गुरुवार को लोगों की जबरदस्त भीड़ झेल रहे बैंकरों को तकनीक संबंधी मुसीबत का सामना करना पड़ा। कुछ शाखाओं के लिंक जवाब दे गए। इससे लाइन में लगी भीड़ का पारा बढ़ गया। गनीमत रही कि कनेक्टिविटी वापस मिलने में अधिक समय नहीं लगा।
 
छुट्टी में भी खुलेंगे बैंक
ध्यान रखिए बैंकिंग सेवा शनिवार और रविवार को भी मिलेगी। कुछ निजी बैंकों ने रात आठ बजे तक शाखा खोलने को कहा है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं। सरकारी बैंकों ने सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक का समय दिया है।
 
पुराने नोटों से बुक टिकट नहीं होंगे कैंसल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एयरलाइंस से कहा है कि जो टिकट 500-1000 रुपए के नोटों से बुक किए हैं, उन्हें न तो कैंसल किया जाएगा और न ही पैसे वापस किए जाएंगे। अफसरों का मानना है कि सरकार के इस फैसले के बाद कई लोग एयर टिकट बुकिंग का इस्तेमाल ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए करेंगे। स्पाइसजेट के प्रवक्ता अजय जसरा ने कहा, काउंटर से रोजाना करीब 20-25 लाख की बुकिंग होती है। बीते 48 घंटे में एक करोड़ की बुकिंग हो चुकी है। 
 
नाममात्र का नुकसान और पैसा अपना
सरकार ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अस्पताल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और कुछ अन्य सरकारी जगहों पर पुराने नोटों को 72 घंटों के लिए चलन में रखने का फैसला किया। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग लाखों रुपए के रेलवे और हवाई टिकटों की अग्रिम बुकिंग कराने लगे। यहां तक कि वेटिंग में भी ये टिकट बुक कराए गए। मकसद यह था कि बाद में इन्हें कैंसल कराकर नाममात्र के नुकसान पर बाकी रकम मिल जाएगी और नोटों से भी छुटकारा मिल जाएगा। 
 
10 हजार से ज्यादा की राशि खाते में जाएगी
रेलवे ने ऐलान किया है कि यदि कोई यात्री 10 हजार से अधिक की राशि के टिकट कैंसल कराता है तो उसे नकद के बजाय रिफंड राशि पैसेंजर के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए यात्रियों को टिकट कैंसल कराने के लिए फॉर्म भरते वक्त उसमें अपने बैंक खाते की डिटेल देनी होगी। यह भी तय किया गया है कि वेटिंग के टिकट एक सीमा तक ही बेचे जाएंगे। इसी वजह से अब यह निर्देश दिए गए हैं कि अब एक सीमा तक ही वेटिंग का टिकट बेचा जाएगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »