24 Apr 2024, 13:35:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

500-1000 के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए 3 सवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 9 2016 12:54AM | Updated Date: Nov 9 2016 12:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने पीएम के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि काले धन की वापसी के लिए जो भी सार्थक कदम सरकार उठाएगी कांग्रेस उसके साथ है।  
 
लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं मोदी सरकार बिना खास तैयारियों के लोगों को मुसीबत में तो नहीं ढकेल रही है?
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 10 से लेकर 100 रुपए तक का नोट साधारण जनमानस प्रयोग करता है। इसके अलावा 500 से 1000 रुपए के नोट से कालाधन एकत्रित करने वाले धारकों को मदद मिलती है। इसी लिए सरकार ने 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करने का निर्णय किया है। 
 
सुरजेवाला ने कहा, इस फैसले के बाद तीन बातें सामने आतीं हैं जिन पर मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। पहली बात आज कई किसानों की फसल कट चुकी है और कई किसान नई फसल की बुवाई को तैयार हैं। 
 
ऐसे 500 और 1000 का नोट वापस लेकर, बगैर किसी व्यवस्था के 30 दिसंबर तक क्या छोटे व्यापारी, इस देश की ग्रहणियों, इस देश के छोटे किसान क्या उन्हें मोदी सरकार एक मुसीबत में नहीं ढकेल रही। 
 
दूसरा सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, आज देश में त्योहारों और शादियों का सीजन है। कोई बेटी के कपड़ा लेने जा रहा है तो अन्य जरूरी सामान खरीदने जा रहा है। कोई त्योहार की तैयारी में है ऐसे में मात्र चार हजार रुपए निकालने का निर्णय के फैसले शादी वालो घरों के लिए मुसीबत बन जाएंगे। 
 
तीसरा सवाल ये है कि मोदी जी दस से लेकर सौ रुपए तक का नोट साधारण जनमानस प्रयोग करते हैं। एक ओर सरकार 1000 के नोट बंद कर रही है तो दूसरी ओर 2000 के नोट जारी कर रही है इससे क्या काला धन नहीं पनपेगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »