28 Mar 2024, 20:39:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कालेधन पर मोदी सरकार का बड़ा एलान, आज आधी रात से 500-1000 के नोट बंद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 8 2016 8:55PM | Updated Date: Nov 8 2016 11:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणा की। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए हैं। ये घोषणा मंगलवार रात से ही लागू हो गई है। वहीं 2000 रुपए के नए नोट बाजार में आएंगे। मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपए के नोट हैं, वे 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उनके बदले में वैध रकम ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन होता रहेगा। आपके पास 50 दिन का समय है। अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।

आज और कल बंद रहेंगे एटीएम

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। 

नए नोट जारी होंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही 2000 रुपए के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सकुर्लेशन में लाया जाएगा। सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपए के नोटों के सकुर्लेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है। 

आज बैंक और डाकघर बंद रहेंगे

मोदी ने कहा कि इन नियमों को सुगमता से लागू करने के लिए 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रखे जाएंगे।

घबराएं नहीं, धनराशि आपकी ही रहेगी-

मोदी ने कहा, इन नोटों को जमा कराने के लिए आपके पास करीब 50 दिनों का समय है। ऐसे में आपको किसी तरह की अफरातफरी की जरूरत नहीं है। आपकी धनराशि आपकी ही होगी, आपको किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। आप इन्हें खाते में डालकर नई करंसी निकाल सकते हैं।

11 नवंबर तक यहां चलेंगे

11 नवंबर रात 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में इन नोटों को स्वीकार किया जाएगा। मेडिकल स्टोर पर भी डॉक्टर के पर्चे पर 72 घंटे तक दवा खरीदने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरलाइंस के टिकट बुकिंग काउंटरों पर भी पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के सीएनजी, पेट्रोल और डीजल पंपों पर भी इन्हें स्वीकार किया जा सकेगा।

बदले जा सकेंगे 4000 की कीमत तक के नोट

10 से 24 नवंबर तक 4000 रुपए की कीमत तक के 500 से 1000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं। इसके बाद 25 नवंबर से 30 दिसंबर इसकी सीमा में इजाफा कर दिया जाएगा।

भारत चमकता सितारा 

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत ने दुनिया के चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ये सरकार गरीबों को समर्पित है। पिछले ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है।

30 दिसंबर के बाद भी जमा होंगे

प्रधानमंत्री ने कहा, 30 दिसंबर तक जो लोग अपने इन नोटों को जमा नहीं करा पाएंगे, उनके लिए इसके बाद भी विकल्प रहेगा। ऐसे लोग रिजर्व बैंक के निर्धारित आॅफिस में अपनी आय की घोषणा के साथ जमा कर सकेंगे।

11 नवंबर से चलन में आएंगे 500 और 2000 के नए नोट 

प्रधानमंत्री ने कहा, 11 नवंबर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट चलन में आ जाएंगे। ये नोट मौजूदा करंसी के मुकाबले पूरी तरह अलग होंगे। ये इस तरह से तैयार किए गए हैं, जिनसे इन्हें कॉपी करना मुश्किल होगा। 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। इसके बाद 11 नवंबर से नए नोट एटीएम से मिलने लगेंगे। हालांकि शुरुआत में इन नोटों की उपलब्धता कम रहेगी। इसलिए एक दिन में एटीएम से सिर्फ 2,000 रुपए और सप्ताह में 10,000 रुपए की निकासी ही की जा सकेगी। इसके अलावा बैंक शाखाओं से 10,000 रुपए प्रतिदिन तक निकाले जा सकेंगे।

नकली नोटों का धंधा

आतंकवाद को लेकर मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »