29 Mar 2024, 01:50:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भाजपा की बैठक पर उरी हमले की छाया, कोझिकोड़ आज पहुंचेंगे पीएम मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2016 9:48AM | Updated Date: Sep 24 2016 1:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोझिकोड़। भाजपा राष्ट्रीय परिषद की कल से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक के पहले शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां बैठक हुयी जिसमें उरी आतंकवादी हमले की छाया दिखाई दी और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में पार्टी ने गरीब कल्याण एजेंडा पर जोर दिए जाने पर बल दिया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी राज्य सरकारों से पार्टी विचारक दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष में गरीबों के कल्याण के उद्देश्य से शुरू की गयी योजनाओं का कार्यान्वयन करने को कहा।

तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन शाह ने अपने संबोधन में पार्टी के गरीब कल्याण एजेंडा पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उरी आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में एक प्रमुख नेता ने कहा कि पार्टी देश की भावना की सराहना करती है और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। उरी आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत करने वाले भाजपा नेता राम माधव ने अंत्योदय (आखिरी व्यक्ति का उत्थान) पर परिषद द्वारा जोर दिए जाने को रेखांकित किया और कहा कि किस प्रकार यह उपाध्याय के आदशरें के प्रति पार्टी द्वारा अपने को समर्पित किए जाने का अवसर है। भाजपा महासचिव राम माधव उरी हमले पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे गए सवालों को टाल गए लेकिन कहा कि परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा, हम जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं। हम देश की भावना को समझते और सराहना करते हैं।ह्ण बार बार सवाल किए जाने के बीच माधव ने कहा, पिछले तीन दिनों में काफी कुछ हुआ है, खासकर राजनयिक मोर्चे पर। उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में अपने विचार उजागर करेगी। उन्होंने कहा, ह्यहम कुछ समय तक प्रतीक्षा करें। खुशी प्रतीक्षा कर रही है। आप (मीडिया) को आपका मुद्दा मिलेगा।

राम माधव सहित विभिन्न नेताओं द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ तीखी टिप्पणी किए जाने के बावजूद ह्यकार्रवाई के अभावह्ण के बारे में पूछे जाने पर माधव ने कहा, आप सिर्फ बयान चाहते हैं या कार्रवाई भी? कार्रवाई भी होती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि वह ऐसे समय उरी घटना पर बोलेंगे जब पार्टी के अंदर और बाहर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

उरी घटना के बाद प्रधानमंत्री की आलोचना हो रही है। उनके कुछ आलोचक पाकिस्तान के खिलाफ कथित तौर पर नरम रुख रखने के लिए तत्कालीन संप्रग सरकार पर उनके हमले का जिक्र कर रहे हैं। शाह भी परिषद को संबोधित करेंगे। मोदी समापन भाषण देंगे। पार्टी नेताओं ने उम्मीद जतायी कि दोनों नेता अपने भाषणों में उरी की घटना का जिक्र करेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली एक समिति की रिपोर्ट स्वीकार की जाएगी जो ह्यगरीब कल्याणह्ण से संबंधित है। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों से निर्धनों से जुड़ी योजनाओं को एक साल के लक्ष्य के साथ लागू करने के लिए कहा जा सकता है।

माधव ने कहा, यह (परिषद) उपाध्याय के आदर्शों को समर्पित है। हम सभी राजनीतिक दलों के लिए एक नया चलन शुरू कर रहे हैं कि आप रचनात्मक कार्यों के लिए समर्पित राष्ट्रीय परिषद का आयोजन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आगामी चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने के बारे में नहीं है। उन्होंने कहा, ह्ययह एक ऐतिहासिक, अनोखा सम्मेलन है।

पार्टी के एक अन्य नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा कि गरीबों के लिए कांग्रेस का एजेंडा सिर्फ नारे तक सीमित था और इससे गरीबों का बहुत भला नहीं हुआ लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी योजनाओं से उनके जीवन पर सकारात्मक असर हो और 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले हमें अपने असली हमदर्द के रूप में मान सकें। शाह ने मालाबार शहर के बाहरी हिस्से में स्थित खूबसूरत रिसार्ट में आयोजित बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि कोझिकोड उनके लिए ह्यपवित्र तीर्थस्थलह्ण है क्योंकि यहीं उपाध्याय को 1967 में जनसंघ का अध्यक्ष चुना गया था।

माधव ने कहा कि परिषद दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शती मनाने के लिए साल भर के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देगी। उनकी जयंती 25 सितंबर को है। परिषद के आखिरी दिन एक संकल्प पारित करने की संभावना है।

माधव ने केरल की वाम मोर्चा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा तथा आरएसएस कार्यकर्ताओं को माकपा के सदस्यों की हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »