19 Apr 2024, 18:39:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

MNS ने दी पाक कलाकारों को चेतावनी, 48 घंटे में छोड़े भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2016 7:55PM | Updated Date: Sep 23 2016 7:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। उरी आतंकी हमले के मद्देनजर तनाव के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शुक्रवार को फवाद खान जैसे पाकिस्तान कलाकारों से तत्काल भारत छोड़ने को कहा है और चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर उनकी शूटिंग रोकी जाएगी।
   
मनसे महासचिव शालिनी ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि माहिरा खान, जो ‘रईस’ में शाहरख खान के साथ काम कर रहीं हैं और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के अभिनेता फवाद खान भारतीय कलाकारों के अवसरों को छीन रहे हैं।
   
उन्होंने कहा कि दोनों कलाकारों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद सहायक किरदार में हैं जो अगले महीने रिलीज होगी। माहिरा ‘रईस’ में शाहरख के साथ शीर्ष भूमिका में दिखाई देंगी।
   
हालांकि मुंबई पुलिस ने कलाकारों को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाएगा।
   
शालिनी ने बताया कि उनकी चित्रपट इकाई ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तानी कलाकारों को पत्र लिखने शुरू कर दिए हैं और यहां अभिनय का व्यवसाय बंद करने के लिए कहा है, जिनका देश आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है।

शालिनी ने कहा, हम निर्माताओं को भी पत्र लिखकर पूछेंगे कि किस आधार पर वे पाकिस्तानी कलाकारों को ले रहे हैं, जबकि देश में इतने अदाकार हैं और वे अवसर पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »