26 Apr 2024, 05:19:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

खेल रत्नों से मिले PM मोदी, सिंधू और साक्षी दिखाया अपना मेडल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2016 8:29PM | Updated Date: Aug 28 2016 8:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में पदक जीतने और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 आरसीआर पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और पहलवान साक्षी मलिक के मेडल भी देखे।

रियो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़‍ियों के साथ पीएम मोदी और खेल मंत्री विजय गोयल। पीएम मोदी और खेल मंत्री विजय गोयल के साथ सिंधू, साक्षी के अलावा दीपा करमाकर।

मुलाकात में पीएम ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए। चाय पर हुई मुलाकात में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों और उनके कोच और माता-पिता को भी बधाई दी।

मन की बात में भी जिक्र किया

रविवार सुबह मन की बात में भी पीएम ने ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों और भाग लेने वाले कई खिलाड़ियों की तारीफ की थी। साथ ही पीएम मोदी ने आने वाले 2020, 2024 और 2028 के ओलपिक के लिए तैयारी करने की बात कही। 

29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदीी ने कहा मैं ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देता हूं और इस अवसर पर आप सभी को उनके योगदान की याद भी दिलाना चाहता हूं। कल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर ध्यान चंद जी की जन्मतिथि है। पूरे देश में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रुप में मनाया जाता है। 

हिंसा फैलाने वालों को देना होगा जवाब

मोदी ने कहा की कश्मीर में अगर कोई भी जान जाती है, चाहे वह किसी नौजवान की हो या किसी सुरक्षाकर्मी की हो, ये नुकसान हमारा है, अपनों का है, देश का ही है। जो लोग छोटे-छोटे बालकों को आगे करके कश्मीर में अशांति पैदा कर रहे हैं। कभी ना कभी उन्हें इन बालकों को जवाब देना होगा।

राज्यों में ओलंपिक तैयारियों के लिए समितियां गठित हो

अगले तीन ओलंपिक के लिए कार्यबल गठित करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से इसी तरह के पैनल गठित करने के लिये कहा क्योंकि खेलों में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए काफी कुछ किये जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाकी, निशानेबाजी और मुक्केबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। मोदी ने कहा, ह्यह्यलेकिन मेरे देशवासियो, हमें इससे बेहतर करने की जरूरत है। यदि हम आगे भी ऐसा करते रहे जैसा प्रदर्शन अभी कर रहे हैं तो हमें फिर से निराशा होगी। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »