25 Apr 2024, 13:26:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाक से जंग हुई तो हाईवे को रनवे बना देगी इंडियन एयरफोर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2015 12:14PM | Updated Date: Nov 27 2015 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एयरफोर्स ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों को अपग्रेड किए जाने या नई सडक़ों के निर्माण की योजना का ब्योरा साझा करने को कहा है, क्योंकि अब भारतीय वायुसेना ऐसी सडक़ों की पहचान कर रही है, जहां आपात परिस्थितियों में लड़ाकू विमानों को लैंड करवाया जा सके। इसके पीछे मकसद ऐसे जरूरी बदलाव हैं जिससे सडक़ों के एक हिस्से का इस्तेमाल रनवे की तरह किया जा सके और फाइटर प्लेन जरूरत पडऩे पर उड़ान भरने के साथ-साथ उतर भी सकें।

इंडियन एयरफोर्स खासकर पाकिस्तान से जंग जैसे हालात बनने पर देश के हाईवेज़ का इस्तेमाल करना चाहती है। एयरफोर्स चाहती है कि देश के चुनिंदा हाईवे ऐसे हों जहां से फाइटर जेट्स लैंडिंग और टेकऑफ कर सकें। इसके लिए एयरफोर्स ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बात की है। अथॉरिटी से हाईवे बनाने के बारे में डिटेल्स मांगी गई हैं। शुरुआती दौर में पाकिस्तान से सटे राज्यों में 8 हाईवे को रोड रनवे लायक बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में यमुना एक्सप्रेसवे पर मिराज-2000 की सफल लैंडिंग करवाई थी। सूत्रों का कहना है कि ऐसी सडक़ों को राजस्थान, गुजरात और पंजाब में विकसित किया जाएगा। इस राज्यों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। कहा जा रहा है कि राजस्थान और पंजाब में ऐसे आठ राजमार्गों की पहचान की गई है और इनके अलावा कुछ और भी सडक़ें हैं जिनमें जरूरी बदलाव कर उन्हें रनवे की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »