29 Mar 2024, 05:09:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

प्लेन से भारत पहुंची ट्रंप की पॉवरफुल कार और 200 सुरक्षाकर्मी, ये है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 2:20PM | Updated Date: Feb 19 2020 2:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की गुजरात यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। साथ ही ट्रंप की सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण और वाहन आदि लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान मंगलवार यहां पहुंचा। अमेरिकी वायु सेना के मैकजाइर स्थित सैन्य शिविर से उड़ान भर कर वहां के एयर मोबिलिटी कमान का यह विशाल वायुयान यहां पहुंचा। जब हरक्यूलिस विमान से ट्रंप के काफिले की गाड़ियां उतरीं तो लोग देखते रह गए। इसमें ट्रम्प के दौरे के लिए जरूरी सभी उपकरण लाए गए। ट्र्रम्प के साथ इस दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया भी साथ आ रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों ताजमहल का भी दीदार करने जा सकते हैं।
 
ट्रम्प के दौरे से पहले जैसे ही विमान हरक्यूलिस अहमदाबाद पहुंचा। सभी की नजरें इस पर टिक गईं। इस के जरिए ट्रम्प के काफिले की कारें, स्पाई कैमरे, फायर सेफ्टी सिस्टम जैसे जरूरी उपकरण लाए गए। इन सब में जो सबसे खास था वह थी रोड रनर कार। यह कार ट्रम्प के हर दौरे पर काफिले का हिस्सा रहती है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है।
 
बताया जा रहा है कि द व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी की The Beast ट्रंप के हर काफिले का हिस्सा होती है। ये कार बमप्रूफ, केमिकल अटैक और न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है।  इसके ऊपर लगा बड़ा सैटेलाइट कम्युनिकेशन ऐसे लगा जो व्हाइट हाउस अधिकारियों और अमेरिकी मिलिट्री सैटेलाइट को इनक्रिप्टेड वॉइस, इंटरनेट और वीडियो कम्युनिकेशन के जरिये सुरक्षित तरीके से आपस में जोड़ता है। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जब भी कभी विदेश दौरा करते हैं तो उनकी ये खास कार कम से कम 14 वाहनों के काफिले के बीचों-बीच चलती है। यह कार हमेशा ही उस देश में पहले पहुंचा दी जाती है जहां ट्रंप का दौरा होता है।  इस कार का ड्राइवर खुद जाबांज कमांडो होता है, वो ऐसा खास शोफर होता है, जो किसी भी हालत में कार को ड्राइव करने में सक्षम होता है, उसका केबिन भी कांच से अलग होता है। इस कार में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 6-7 लोग बैठ सकते हैं। इसकी खासियत है कि हर सीट को ग्लास से चैंबर के रूप में अलग किया जा सकता है। साथ ही इस ग्लास को ऊपर-नीचे करने का बटन प्रेसीडेंट के पास होता है।
 
सोमवार को अमेरिकी एयरफोर्स का हरक्यूलिस विमान से 200 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी (सीआईए) और स्नाइपर अहमदाबाद पहुंच गए। अमेरिकी एयरफोर्स के हरक्यूलिस विमान में काफिले की गाड़ियां, फायर सेफ्टी सिस्टम और स्पाई कैमरे जैसी चीजें शामिल हैं। ट्रंप की सुरक्षा में 200 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। अमेरिकी एजेंसी के जवानों ने स्टेडियम में पहले ही अपना कंट्रोल रूम बना लिया है। इसी तरह भारत की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी और गुजरात पुलिस ने भी स्टेडियम के अंदर अपना अलग कंट्रोल रूम बनाया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »