20 Apr 2024, 07:22:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राम मंदिर निर्माण में फिर आई ये नई मुसीबत, कैसे होगा मंदिर निर्माण...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 9:15AM | Updated Date: Feb 19 2020 9:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन इसके बाद भी अब एक नई मुसीबत सामने आ गई है, जिससे मंदिर निर्माण में परेशानी हो सकती है। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को इलाके के नौ मुस्लिम लोगों ने चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपील की है कि मुस्लिमों की कब्र पर नया राम मंदिर ना बनाएं। 

चिट्ठी में कहा गया है कि ‘बाबरी मस्जिद के आसपास 1480 वर्ग मीटर के क्षेत्र में नया राम मंदिर ना बनाएं।’ इस चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि सरकार द्वारा 67 एकड़ की जमीन राम मंदिर के लिए उपयोग करना मुस्लिमों के दावे को ‘पूरी तरह से छीनना’ और कानून के विपरीत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि ‘आज भले ही मौके पर कब्र ना दिख रही हो, लेकिन वहां की 4-5 एकड़ जमीन पर मुस्लिमों की कब्रें थीं। ऐसे में वहां मंदिर कैसे निर्माण किया जा सकता है।

मुस्लिमों की कब्र पर कैसे बन सकता है भव्य राम मंदिर- 9 मुस्लिम नागरिकों ने वकील के माध्यम से ट्रस्ट को भेजी गई चिट्ठी में कहा है कि’ केंद्र सरकार की ओर से साल 1993 में अयोध्या में अधिग्रहित की गई 67 एकड़ जमीन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी है। इस जमीन पर मुस्लिमों की कब्र थीं। केंद्र ने इस पर विचार ही नहीं किया कि मुस्लिमों की कब्र पर भव्य राम मंदिर नहीं बन सकता। यह धर्म के खिलाफ है।

75 मुस्लिमों के शव यहां हुए थे दफन- चिट्ठी में कहा गया है कि ‘आप सभी समाज के जागरूक लोग हैं। आप को सनातन धर्म की जानकारी है। आपको इस पर जरूर विचार करना चाहिए कि क्या राम मंदिर की नींव मुस्लिमों की कब्र पर रखी जा सकती है। इसका फैसला ट्रस्ट के मैनेजमेंट को करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी में ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए कहा गया है कि साल 1855 के दंगों में 75 मुस्लिम मारे गए और सभी को यहीं दफन किया गया।

पीएम मोदी ने लोकसभा में किया था ये ऐलान- बजट सत्र 2020 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऐलान किया था कि अयोध्या में अधिग्रहीत 67 एकड़ जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को दी गई है। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने पर सहमत हो गया है। पीएम ने कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राम मंदिर के पक्ष में दिया था। इसने सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने को भी कहा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुता‍बिक अनुरूप बड़े फैसले लिए गए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »