28 Mar 2024, 22:55:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी ने किया ऐलान-कहा,किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा सीएए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2020 12:22AM | Updated Date: Feb 17 2020 12:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश की जरूरत है और इसे किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जायेगा। पूर्वांचल को 1200 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओ का तोहफा देने के बाद मोदी ने कहा  सीएए लंबे समय से देश की जरूरत बना हुआ था और इसी कारण सरकार इसे लेकर आयी। हम इसे किसी भी कीमत पर वापस नहीं लेंगे। उन्होने कहा कि उनकी सरकार देश और जनहित में आगे भी कड़े फैसले लेती रहेगी। सरकार देश के विकास के लिये काम कर रही है और अब उसकी तवज्जो टीयर 3 और टीयर चार के शहरों पर है जहां मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
 
केन्द्रीय बजट में मूलभूत ढांचे के लिये सौ लाख करोड की व्यवस्था की गई है जिसका अधिकांश हिस्सा टीयर 3 और टीयर 4 शहरों में खर्च किया जायेगा। मोदी ने कहा  आज हम देश में पांच ट्रिलियन इकोनामी के बारे में बात करते है। इस लक्ष्य को पाने में प्रकृति, धरोहर और पर्यटन महती भूमिका अदा कर सकते है। इसके तहत वाराणसी समेत अन्य धार्मिक स्थलो को नयी तकनीक से लैस किया जायेगा।  केन्द्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुये उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान देश में 36 हजार नये स्टार्टअप पंजीकृत किये गये जबकि मुद्रा योजना के अंतर्गत साढे पांच करोड लोगों को कर्ज दिया गया जिसमें वाराणसी के लोगों की संख्या छह लाख 60 हजार थी।
 
उन्होने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश के दो करोड़ किसानो को किसान समृद्धि योजना के तहत 1200 करोड़ रूपये वितरित किये गये जबकि आयुष्मान योजना का लाभ देश के 50 करोड लोगों को मिला। प्रधानमंत्री ने अपने एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में 48 योजनाओं का शिलान्यास अथवा उदघाटन किया जिसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल शामिल है। इसके अलावा उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केन्द्र को राष्ट्र को सौंपा और भाजपा के आदर्श की 63 फिट ऊची प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होने कहा कि यह स्मारक लोगों के लिये प्रेरणा का श्रोत बना रहेगा। पंडित दीनदयाल के विचार युवा वर्ग को प्रभावित करेंगे। भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलते हुये समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। मोदी ने देश की तीसरी निजी ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »