20 Apr 2024, 16:43:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

खुशखबरी- 29 फरवरी तक फास्टैग में मिलेगा सबकुछ फ्री, ले जाने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 13 2020 10:37AM | Updated Date: Feb 13 2020 10:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह को बढ़ावा देने के लिए, केंद्र सरकार ने 15 फरवरी से FASTag (फास्टैग) को मुफ्त में देने का फैसला किया। ऐसे में अगर आपने अब तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप FASTag को फ्री में गाड़ी में लगवा सकते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के टोल प्लाजा (Toll Plaza) और कई दूसरे बिक्री केंद्रों पर 15 फरवरी से 29 फरवरी तक FASTag फ्री में मिलेंगे। इससे पहले NHAI ने 22 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक FASTag फ्री में दिए थे। FASTag की कीमत 100 रुपये है, लेकिन 15 फरवरी से 29 फरवरी तक NHAI के फास्टैग बिक्री केंद्र से इसे फ्री में खरीदा जा सकता है।

NHAI के फास्टैग बिक्री केंद्र RTO, टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप पर उपलब्ध हैं। NHAI के फास्‍टैग बिक्री केंद्र की लोकेशन MyFASTag ऐप और www.ihmcl.com से पता किए जा सकते हैं। NHAI के फास्टैग बिक्री केंद्र से हालांकि FASTag फ्री में खरीदे जा सकते हैं लेकिन सिक्योरिटी और FASTag वॉलेट में मिनिमम बैलेंस के लिए नियम पुराने बने रहेंगे। फास्टटैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी Radio Frequency Identification (RFID) पर बेस्ड स्टिकर है जो सभी गाड़ियों के सामने वाले शीशे (windscreen) पर चिपकाया जाता है। टोल बूथ पर RFID रीडर होंगे जो इसे FASTags को स्कैन करेंगे।

इससे लगाना का बेनिफिट यह होगा कि टोल बूथ पर ड्राइविंग के दौरान आपकी गाड़ी से टोल अपने आप ही कट जाएंगा। इस तरह आप बिना टोल पर रुके टोल खरीद पाएंगे। FASTag के जरिए टोल की पेमेंट करने से आपका टाइम बचेगा। इके साथ ही आपको यात्रा के दौरान टोल देने के लिए छुट्टे पैसे रखने की जरूरत भी नहीं होगी। आपको अपने मोबाइल वॉलेट की तरह FASTag अकाउंट को रिचार्ज करना होगा ताकि टोल क्रॉस करते हुए आप पेमेंट कर पाएं। हर ट्रांजेक्शन पर आपको इसकी सूचना SMS से मिलेगी। इसके साथ ही लो बेलेंस और रिचार्ज की जानकारी भी आपको SMS से मिलेगी। FASTag को खरीदने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इनमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर पासपोर्ट होना चाहिए। इतना ही नहीं एक टैग को सिर्फ एक गाड़ी में यूज किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »