29 Mar 2024, 00:53:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हुए 414 उम्मीदवार, केजरीवाल...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2020 9:16AM | Updated Date: Jan 24 2020 9:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में महज 16 दिन शेष है, जिस दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इस चुनावी मैदान में आने से पहले ही कई उम्मीदवार बाहर हो गए, जिनकी संख्या 414 है। दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकनों में से गुरुवार तक 411 नामांकनों को खारिज कर दिया गया, जबकि तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को 806 नामांकन दाखिल हुए। इनमें आप के प्रमुख केजरीवाल का नामांकन भी शामिल था। इन नामांकनों में कवर उम्मीदवार भी शामिल रहे, कि अगर किसी कारणवश राजनीतिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो जाता है तो कवर उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। 24 फरवरी नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »