29 Mar 2024, 15:45:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Oxfam का खुलासा, 63 भारतीयों के पास है देश के बजट से भी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2020 10:31AM | Updated Date: Jan 20 2020 10:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में ऑक्सफैम (Oxfam) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व के 2153 अरबपतियों के पास 4.6 अरब लोगों (विश्व की जनसंख्या का 60 फीसदी) के मुकाबले ज्यादा संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के एक फीसदी अमीरों के पास 70 फीसदी आबादी (करीब 953 मिलियन) की कुल संपत्ति का चार गुना धन है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के 63 अरबपतियों के पास बजट से ज्यादा धन है। 2018-19 में भारत का बजट 24 लाख 42 हजार 200 करोड़ रुपये था। 

इस रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि पूरे विश्व में आर्थिक असमानता बहुत तेजी से फैल रही है। अमीर बहुत तेजी से ज्यादा अमीर हो रहे हैं। पिछले एक दशक में अरबपतियों की संख्या में काफी तेजी आई है, हालांकि पिछले साल उनकी कुल संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है। ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई तब तक नहीं कम होगी, जब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि असमानता दूर करने के लिए सरकार को गरीबों के लिए विशेष नीतियां अमल में लानी होगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »