29 Mar 2024, 01:46:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कैंसर के 2014 में 14 लाख मामले, बढ़ोत्तरी होने की आशंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2020 8:47PM | Updated Date: Jan 17 2020 8:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में पिछले 26 वर्षों में कैंसर के मामले दोगुने हो गये हैं और महिलाओं में यह सबसे अधिक स्तन कैंसर के रूप में उभर रहा है। भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016 में देश में कैंसर के 14 लाख मामले सामने आए थे और इनमें बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में कैंसर के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर तथा पुरुषों में मुंह और फेंफड़ों के कैंसर के मामले कैंसर की बीमारी का 41 प्रतिशत है।  नेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं लेकिन इसका समय रहते पता चल जाए तो कैंसर के ज्यादातर मामलों में इलाज सफलतापूर्वक संभव है।
 
इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स दिल्ली ने कैंसर के मरीज़ों के इलाज के लिए टोमोथेरेपी के सबसे आधुनिक मशीनी संस्करण रेडिजेक्ट एक्स9 की शुक्रवार को यहां शुरुआत की। टोमोथेरेपी अपनी उच्च सटीकता, इलाज की तीव्र गति के चलते कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान के रूप में उभरी है। इस तकनीक की रोटेशनल हेलिकल प्रणाली के साथ मरीज़ों के लिए इलाज की प्रक्रिया बेहतर और सहज हो जाती है, साथ ही अन्य थेरेपियों की तुलना में सेट-अप टाइम भी कम होता है। टोमोथेरेपी कैंसर के इलाज में बेहद कारगर पाई गई है, फिर चाहे रोग किसी भी अवस्था में हो, खासतौर पर मल्टीपल मैटास्टेसिस के मामलों में यह बेहद कारगर है।
 
बाईलेटरल स्तन कैंसर, पीडिएट्रिक ओंकोलोजी एवं अन्य सभी प्रकार के कैंसर में इसके सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाए गए हैं। यह एक प्रकार की इमेज गाइडेड विकिरण चिकित्सा है और यह मशीन सीटी स्कैन की तरह ही रोगी के चारों तरफ से इमेज लेती है। अपोलो समूह की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी ने इस मौके पर कहा,‘‘ टोमोथेरेपी टेक्नोलॉजी के सबसे आधुनिक वर्ज़न का लॉन्च रेडिएशन ओंकोलोजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य है। यह कैंसर के इलाज में क्रान्तिकारी कदम होगा। इस सिस्टम के साथ हम हम फ्रैक्शनटेड रेडियोथेरेपी और एसबीआरटी और रेडियोसर्जरी एक साथ इस्तेमाल  करते हैं। टोमोथेरेपी मशीन के सबसे आधुनिक  संस्करण के लांच से  दिल्ली/ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  एवं आस-पास के राज्यों में कैंसर के मरीज़ों को उत्कृष्ट रेडिएशन थेरेपी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता है। आधुनिक पीढ़ी की रेडिएशन मशीन और हमारी अनुभवी टीम सटीक इलाज एवं पर्सनलाइज्ड देखभाल को सुनिश्चित करती है, जिससे कैंसर के मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो जाती है और इलाज के बेहतर परिणाम मिले हैं।
 
टोमोथेरेपी की मुख्य विशेषताओं के बारे में बात करते हुए  पी शिवकुमार मैनंिजग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘ हम क्रान्तिकारी रेडिज़क्ट- एक्स9 के साथ सटीकता और उत्कृष्टता को नये स्तर तक ले जा रहे हैं, टोमोथेरेपी का यह वर्जन आधुनिक 3 डी सीटी इमेंिजग से पावर्ड है। इसमें ट्यूमर को हाई-डोज़ रेडिएशन देने के लिए लीनियर एक्सेलरेटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो सब-मिलीमीटर की सटीकता को सुनिश्चित करता है। हाल ही में पेश की गई रेडिजेक्ट एक्स9 रेडिएशन ओंकोलोजी अब कैंसर के प्रभावी उपचार में नए आयाम ले चुकी है। इसमें बड़े आकार क्षेत्र को एक ही बार में लक्षित किया जा सकता है। मशीन की रिपोज़िशंिनग किए बिना 1.35 सेंटीमीटर को लक्षित किया जा सकता है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »