19 Apr 2024, 19:41:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज से 2 दिन के बंगाल दौरे पर मोदी, ममता के साथ करेंगे बैठक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2020 12:37PM | Updated Date: Jan 11 2020 12:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल दो दिन की पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे।
 
अपनी इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में होने के लिए उत्साहित हूं। मुझे रामकृष्ण मिशन में समय व्यतीत करते हुए खुशी हो रही है और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं। उस जगह में कुछ खास है।'
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'फिर भी एक शून्य भी होगा! जिस व्यक्ति ने मुझे 'जन सेवा ही प्रभु सेवा' का महान सिद्धांत सिखाया, वह आदरणीय स्वामी आत्मस्थानंद जी वहां नहीं होंगे।!'
 
मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जाएंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। आज प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है।
 
संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है।
मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रुपए का चेक भी देंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »