20 Apr 2024, 08:22:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गुजरात में गोल्ड लोन और फायनेंस कंपनी के ऑफिस में 8-10 करोड़ के सोने की लूट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 9 2020 2:43PM | Updated Date: Jan 9 2020 2:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वलसाड। गुजरात के दक्षिणी जिले वलसाड के वापी शहर के बाहरी इलाके में आज अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने एक निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी के कार्यालय से अनुमानित आठ से दस करोड़ रूपये का सोना लूट लिया। वलसाड के एसपी सुनील जोशी ने यूएनआई को बताया कि लुटेरे शहर के बाहरी इलाके में डुंगरा थाने के चणोद में चंद्रलोक अर्पाटमेंट की पहली मंजिल पर स्थित आईआईएफएल गोल्ड एंड फायनेंस कंपनी के कार्यालय में सुबह लगभग पौने दस बज घुस गये। उन्होंने हथियार दिखा कर सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया और लॉकर के अंदर गिरवी के तौर रखे गये सोने के गहनों आदि के लगभग 11 पैकेट लूट लिये। उन्होंने बताया कि लूटे गये सोने की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
 
नकदी की काफी कम मात्र लगभग तीन से चार लाख रूपये ही लुटेरों ने लूटी है। उधर कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि लगभग आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों ने जो सोना लूटा है उसकी अनुमानित कीमत प्रथम दृष्टया आठ से दस करोड़ रूपये हैं। जोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। आसपास के इलाकों को सील कर उनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। इस घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »