28 Mar 2024, 17:54:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केजरीवाल में हिम्मत है तो रजिस्ट्री रुकवा कर दिखायें : बिजेंद्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 6:51PM | Updated Date: Jan 8 2020 6:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्द्र गुप्ता ने कच्ची कालोनियों को नियमित करने और वहां रजिस्ट्री शुरु करने को ‘फर्जी’ बताने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की और चुनौती दी कि उनमें हिम्मत है तो वह इस काम को रुकवा कर दिखायें। गुप्ता ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्तर पश्चिम दिल्ली सांसद हंसराज हंस के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री केजरीवाल को गरीबों का दुश्मन बताते हुए कहा कि कच्ची कालोनियों को नियमित करना 2022 तक नरेंद्र मोदी सरकार का सबको अपना आवास मुहैया कराने का हिस्सा है। दोनों नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने कच्ची कालोनियों में रजिस्ट्री शुरु करने को ‘फर्जी’ बताया है और यदि उनमें साहस हैं तो वह इस काम को रुकवा दें।
 
उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बौखलाहट दर्शाती है । रजिस्ट्री से मिलने वाला पैसा दिल्ली सरकार के खजाने में जा रहा है और रजिस्ट्री सरकार के अधिकारी ही कर रहे हैं। सारा काम मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है तो वह इसे रुकवा क्यों नहीं देते। गुप्ता ने कहा कि अब तक एक लाख दो हजार 670 लोग रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और 3771 मामलों में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्दी ही रजिस्ट्री होने की संख्या 89 पर पहुंच जायेगी । यही नहीं अब जिन लोगों की रजिस्ट्री हो गई है उन्हें कारोबार करने के लिए सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र के बैंक भी सस्ती दरों पर रिण देने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा आप सरकार ने पांच साल में एक भी कालोनी की बाउड्री तैयार नहीं की और फरवरी में 2021 तक के लिए समय मांगा तब केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया और मोदी सरकार ने मात्र तीन माह में सारी बाधाएं दूर कर मालिकाना हक देने के लिए संसद में मंजूरी भी प्रदान कर दी। हंस ने कहा कि केजरीवाल गरीबों की छोटी.छोटी समस्याओं को दूर करने के नाम पर धरने करने के लिए बैठ जाते थे और धरना ‘बादशाह’ जाते थे अब जब मोदी सरकार ने गरीबों की इतनी बड़ी समस्या को दूर कर दिया तो सियासत करने की बजाय उसका पुरजोर समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में ऐसी कालोनियों की संख्या सबसे अधिक है जिन्हें नियमित किया गया है । वहां अभी तक विकास कार्य नहीं हुए थे और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। केजरीवाल को विकास का दावे की सच्चाई जाननी है तो उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का अवलोकन करने की जरुरत है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »