25 Apr 2024, 06:16:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत बंद का बड़ा असर - हेलमेट पहनकर बसें चला रहे लोग, रेलें रोकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 1:10PM | Updated Date: Jan 8 2020 1:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान कई जगहों पर रेल रोकी गई है तथा ड्राइवरों हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं। भारत बंद का यह आह्वान ऑल इंडिया ट्रेड यूनियंस ने किया है जिसका इसका असर देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक बंद कर दिया। वहीं, असम से सटे सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाई हैं।
 
भारत बंद को भारतीय व्यापार संघ, ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर, हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), स्व-रोजगार महिला संघ, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन शामिल हैं। इसके अलावा (एलपीएफ), यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एआईसीसीटीयू), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीयूसी) और ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर ने समर्थन दिया है।
 
हड़ताल में 25 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने का अनुमान है। किसानों के मुताबिक, देशभर में 249 किसान संगठन और 80 विद्यार्थी संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया। ऑल इंडिया संघर्ष कमेटी की घोषणा के मुताबिक गांवों से दूध, सब्जी-फल के साथ-साथ हरे चारे की शहर में सप्लाई प्रभावित होगी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »