28 Mar 2024, 22:43:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

तेलंगाना की घटना ने देश को शर्मसार किया:अनुप्रिया पटेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2019 12:58AM | Updated Date: Dec 3 2019 12:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तेलंगाना में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या ने देश को शर्मसार किया है। सरकार को इस जघन्य वारदात के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करना चाहिये। पटेल ने पिछले सप्ताह महिला डॉक्टर से रेप के बाद हुए जघन्य हत्याकांड का मामला सोमवार को लोकसभा में उठाया और घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए देश की आधी आबादी की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग की।
 
उन्होने कहा ‘‘ हमारे समाज में नारी को देवी का रूप माना गया है, शास्त्रों में कहा गया है कि जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां पर देवी का निवास होता है, बावजूद इसके भारत में इस तरह की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। ’  पटेल ने कहा कि इस घटना ने देश की भावनाओं को आहत किया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार के रवैये की भी निंदा की। गौरतलब है कि पीड़ित के परिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।  पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन में तीन दिन लग गए। उन्होने कहा कि इस तरह की दुष्कर्म एवं निर्मम हत्याओं की घटनाएं बार-बार होती हैं और हर बार सदन इसी तरह निंदा करता है और एक साथ मांग करता है कि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण हो। लेकिन कहीं न कहीं लगता है कि राज्य सरकारें इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »